Advertisement

ऑपरेशन हुर्रियत: रविवार भी जारी रहा NIA के छापे, आज हुर्रियत की बैठक

एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए हुर्रियत नेताओं ने सोमवार को 11 बजे श्रीनगर में बैठक बुलाई है. बैठक में हुर्रियत के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. हालांकि सैयद अली शाह गिलानी पहले से नजरबंद हैं. मीरवाइज को भी नजरबंद किया जा सकता है जिससे अलगाववादियों की मीटिंग नाकाम हो सके.

फाइल फोटो फाइल फोटो
आशुतोष मिश्रा
  • जम्मू/श्रीनगर/नई दिल्ली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत के बाद एनआईए कश्मीरी अलगाववादियों की फंडिंग पर लगाम कस रही है. गैर-कानूनी लेनदेन के आरोप में एनआईए ने रविवार को भी श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में छापेमारी जारी रही. इस बीच हुर्रियत कांफ्रेंस ने लगातार दूसरे दिन छापों के खिलाफ बयान जारी किया.

हुर्रियत कांफ्रेंस के आरोप
हुर्रियत कांफ्रेंस ने एनआईए की छापेमारी को बदले की कार्रवाई करार दिया गया है. सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और यासीन मलिक के साझा बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार कश्मीर के कारोबारियों को बदनाम कर रही है. बयान में आरोप लगाया गया है कि एनआईए की कार्रवाई कश्मीर के आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है.

Advertisement

हुर्रियत नेताओं ने बुलाई बैठक
एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए हुर्रियत नेताओं ने सोमवार को 11 बजे श्रीनगर में बैठक बुलाई है. बैठक में हुर्रियत के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. हालांकि सैयद अली शाह गिलानी पहले से नजरबंद हैं. मीरवाइज को भी नजरबंद किया जा सकता है जिससे अलगाववादियों की मीटिंग नाकाम हो सके.

दूसरे दिन जारी रही छापेमारी
इस बीच, एनआईए ने लगातार दूसरे दिन जम्मू, श्रीनगर और दिल्ली में छापेमारी की. इनमें हुर्रियत के कई नेताओं के अलावा कई फल कारोबारियों के ठिकाने भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में करीब 9 जगहों की तलाशी ली गई है. इस दौरान यूएई, सउदी अरब और पाकिस्तान की करेंसी के नोट बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किये गए हैं. वहीं दिल्ली के रोहिणी और खरी बावली इलाकों में संदिग्ध हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं.

Advertisement

शनिवार को मिले थे 2.5 करोड़
शनिवार को भी इसी तरह की कार्रवाई में अलगाववादियों के फाइनेंसरों के करीब 26 कारोबारी ठिकाने, दफ्तर और अलगाववादी नेताओं के दफ्तरों पर छापे मारे गए थे. छापों में करीब ढाई करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा करीब चालीस लाख की ज्वैलरी, सिक्के और जायदाद के दस्तावेज भी मिले थे. तलाशी के दौरान एनआईए अधिकारियों को लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसी आतंकी संगठनों के लेटरहेड मिले थे. जिन हुर्रियत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मिले बैंक खातों और लॉकर्सको सील कर दिया गया है. संबद्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement