Advertisement

राहुल गांधी पर डिस्लेक्सिया के नाम पर PM मोदी का तंज, विपक्ष ने आड़े हाथों लिया

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी की उनके कमेंट को लेकर भर्त्सना की है और उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम राहुल गांधी का मजाक राजनीतिक फायदे के लिए उड़ा रहे हैं.

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

डिस्लेक्सिया और डिसलेक्सिक बच्चों को लेकर राहुल गांधी का बिना नाम लिए जिक्र करने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष ने तीखे हमले किए हैं. दरअसल, 2 मार्च को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के दौरान एक छात्रा जब डिस्लेक्सिया से संबंधित एक प्रोजेक्ट के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को समझा रहा था तो उसने उस समय तारे जमीन पर फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चों की इस प्रोजेक्ट के जरिए मदद की जा सकती है.

Advertisement

जब वह छात्रा समझा रही थी तो पीएम मोदी ने पूछा किस प्रोजेक्ट से 40 साल के बच्चे की मदद हो सकती है तो छात्रा ने जवाब दिया हां तो फिर पीएम मोदी ने कहा इस तरह की बच्चों की मां ऐसे मामले में खुश होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपरोक्ष रूप से राहुल गांधी का जिक्र कर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री का मजाक दिव्यांग लोगों को नागवार गुजरा है. साथ ही साथ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर अपने हमले तेज कर दिए हैं.

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी की उनके कमेंट को लेकर भर्त्सना की है और उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम राहुल गांधी का मजाक राजनीतिक फायदे के लिए उड़ा रहे हैं. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी की निंदा की है और उन्होंने कहा है कि जानबूझकर प्रधानमंत्री राजनीतिक फायदे के लिए असंवेदनशील हो रहे हैं. इसी तरह वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री की इस बात को शर्मिंदगी से भरा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि डिसलेक्सिक और दिव्यांग लोगों के लिए ऐसा कहना गलत है और क्या प्रधानमंत्री के संस्कार यही सिखाते हैं.

Advertisement

कांग्रेस और विपक्ष की दूसरी पार्टियां प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की शारीरिक अक्षमता से पीड़ित 40 साल की काजल शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री अगर ऐसा कहते हैं तो निश्चित तौर पर उनके जैसे तमाम लोगों को दिल से दुख पहुंचता है. काजल शर्मा बचपन से ही सिलेब्रेल पालसी से ग्रस्त हैं और व्हील चेयर पर ही आश्रित रहती हैं. उनकी देखभाल के लिए खास ध्यान रखना पड़ता है. जब इस बारे में उनकी माता उर्मिला शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ऊंचे ओहदे पर हैं, अगर उनके जैसे लोग ऐसी बात करेंगे तो देश के बाकी आमजन दिव्यांगों के बारे में क्या सोचेंगे. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री दिव्यांगों के बारे में संवेदनशीलता के साथ सोचेंगे और ऐसी योजनाए लाएंगे जिससे उनका जीवन आसान हो सके.

भारत में ग्लोबल अलायंस ऑन एक्सेसिबल टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट के प्रतिनिधि पारुल शर्मा का कहना है कि दिव्यांगों के प्रति ऐसी कोई भी बात करना जिससे उनकी गरिमा पर असर पड़ता है, गलत है. इसके अलावा अगर कोई ऐसी बात करता भी है तो भारत के कानूनों के मुताबिक ऐसा करना दंडनीय है. इस तरह की टिप्पणी करने से किसी को भी बचना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement