Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर असमंजस में है विपक्ष

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी नेता अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अगला कदम क्या उठाया जाए. बुधवार को दिल्ली में पार्लियामेंट में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में जुटे और राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की.

चर्चा करते विपक्ष के नेता चर्चा करते विपक्ष के नेता
दिनेश अग्रहरि/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी नेता अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अगला कदम क्या उठाया जाए. बुधवार को दिल्ली में पार्लियामेंट में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में जुटे और राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की.

इसमें गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, डेरेक ओ ब्रायन, सीताराम येचुरी, प्रफुल्ल पटेल, शरद यादव, सतीश चंद्र मिश्रा और रामगोपाल यादव शामिल थे. लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही. तय किया गया कि जब बीजेपी की तरफ से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी, उसके बाद ही विपक्ष अपना अगला कदम तय करेगा.

Advertisement

बुधवार की दोपहर जब गुलाम नबी आजाद यह बैठक ले रहे थे, उसी वक्त यह खबर आई कि बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन लोगों की जो कमेटी बनाई है, उसने विपक्ष के नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है.

विपक्षी नेताओं का असमंजस यह है कि जब तक बीजेपी की तरफ से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की जाती तब तक विपक्षी दलों के बीच किसी नाम पर सहमति जुटाना भी मुश्किल होगा.

शुक्रवार को वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी से मुलाकात करके BJP के उम्मीदवार के बारे में चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि उसी दिन बीजेपी के उम्मीदवार का खुलासा होगा और उसके बाद विपक्ष के तय करेगा कि बीजेपी का उम्मीदवार उन्हें मंजूर है या नहीं. बैठक में शामिल होने आए लालू यादव ने कहा कि BJP का उम्मीदवार कौन होगा, यह बात फिलहाल सिर्फ नरेंद्र मोदी को पता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement