Advertisement

सुशील मोदी की तानाशाही से नेता प्रतिपक्ष की हो रही है अपनी ही पार्टी में अनदेखी: तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर हमला बोला है और उन्हें एक तानाशाह राजनेता कहा.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
सबा नाज़/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर हमला बोला है और उन्हें एक तानाशाह राजनेता कहा. दरअसल 2 दिन पहले बिहार के छपरा और मुजफ्फरपुर जिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पथ निर्माण विभाग के मंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव को भी आमंत्रण दिया गया था.

Advertisement

इस कार्यक्रम में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से सुशील मोदी को भी आमंत्रित किया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि जहां एक ओर इन दोनों जिलों के तमाम विधायक और बिहार सरकार के कई मंत्रियों को न्योता दिया गया था वहीं बीजेपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी विषय को उठाते हुए तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला.

तेजस्वी यादव ने कहा 'बिहार बीजेपी इकाई में आग लगी हुई है. सभी लोग सुशील मोदी की तानाशाही से परेशान है. अगर आमंत्रण पत्र में सुशील मोदी का नाम है तो प्रेम कुमार का भी नाम होना चाहिए था.' तेजस्वी यादव ने प्रेम कुमार को आमंत्रण नहीं दिए जाने को उनकी जाति से भी जोड़ दिया. उन्होंने कहा 'प्रेम कुमार अति पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं इसीलिए उन्हें बीजेपी में दरकिनार किया जा रहा है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, भोला सिंह और गोपाल सिंह हमेशा बीजेपी और इनके खिलाफ बोलते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement