Advertisement

यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर बिफरा विपक्ष, बताया शर्मनाक

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, कश्मीर में यूरोप के सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाईअड्डे से वापस भेज दिया गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की फाइल फोटो (IANS) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की फाइल फोटो (IANS)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

  • विपक्ष ने कश्मीर मुद्दे पर भारत की स्थिति से समझौता करने का आरोप लगाया
  • असदुद्दीन ओवैसी ने यूरोपीय सांसदों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया

एक तरफ यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर दौरे पर था दो दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें सुधार की अपील की. इन दोनों घटनाओं को एकसाथ जोड़ते हुए देश की विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोल दिया और इसे 'राष्ट्रीय शर्मिंदगी' करार दिया.

Advertisement

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर कश्मीर मुद्दे पर भारत की स्थिति से समझौता करने का आरोप लगाया और कहा कि कश्मीर में लगभग तीन महीने से बंद की स्थिति है. विपक्ष ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की बात को आगे बढ़ाया जिन्होंने यूरोपीय सांसदों के दौरे को रद्द करने की अपील की थी.

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट में लिखा, यूरोप के सांसदों को जम्मू-कश्मीर के गाइडेड टूर पर भेजा जा रहा है जबकि देश के सांसदों को वहां जाने से मनाही है. इसमें बहुत कुछ गलत है. राहुल गांधी से सुर मिलाते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूरोपीय सांसदों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और उन्हें इस्लामोफोबिक्स और नाजी प्रेमी बताया.

ओवैसी ने कहा, यूरोपीय सांसदों की यह कितनी अच्छी पसंद है जो इस्लामोफोबिया से ग्रसित हैं और मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी का दौरा करने जा रहे हैं. ओवैसी ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, गैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म न कर, रहने दे अभी थोड़ा सा धरम.

Advertisement

प्रियंका गांधी का ट्वीट

ईयू के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, कश्मीर में यूरोप के सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाईअड्डे से वापस भेज दिया गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह. विपक्ष की इस आलोचना में पीडीपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी भी शामिल हुईं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे पीआर स्टंट करार दिया.

आजाद ने भी जताई आपत्ति

विपक्षी दलों ने संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाने की धमकी दी है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'मुझे कश्मीर में भेजे जाने वाले किसी भी पैनल से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मुझे क्यों मना किया गया .... राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कश्मीर में अपने घरों के अंदर बंद हैं और एक दिल्ली में और आप 27 यूरोपीय सांसदों के लिए लाल कालीन बिछा रहे हैं. आजाद ने जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन में यह बात कही.

उधर बीजेपी नेता खालिद जहांगीर ने कहा कि वे घाटी में हालात का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद कश्मीर गए हैं लेकिन कोई भी कश्मीरी उनके जैसे लोगों से नहीं मिलना चाहता. कश्मीरियों ने ऐसे लोगों को खारिज कर दिया जिन्होंने पैसे बनाए और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement