Advertisement

जेटली बोले- यूपीए शासन में काले धन के खिलाफ नहीं उठाया कोई कदम

नोटबंदी के फैसले के एक महीने पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार के इस फैसले से देश को और खासकर आम लोगों को बड़ी दिक्कतें हुई हैं.

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट
सुप्रिया भारद्वाज/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

नोटबंदी के फैसले के एक महीने पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. संसद में इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बीच वेंकैया नायडू ने सत्ता पक्ष की ओर से मोर्चा संभाला तो लोकसभा में जेटली ने. नायडू ने कहा कि विपक्ष जवाब सुनना नहीं चाहता. विपक्षी दल हमपर आरोप लगा रहे हैं और जब हम जवाब देने के लिए खड़े हो रहे हैं तो कार्यवाही में बाधा डाली जा रही है. ऐसे कैसे संसद का कामकाज चलेगा. जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में काले धन के खिलाफ एक कदम भी नहीं उठाया गया.

Advertisement

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 12 बजे फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. हंगामा 2 बजे भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई.

लोकसभा में जेटली का करारा हमला
संसद में नोटबंदी को लेकर हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों पर गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली जमकर बरसे. जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में 10 साल में काले धन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. जेटली ने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था कमजोर मानी जाती थी. आज काले धन के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

विपक्ष का 'ब्लैक डे', राहुल का प्रहार
गुरुवार को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल ब्लैक डे मना रहे हैं. संसद परिसर में विपक्षी नेताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम नोटबंदी के मामले पर संसद में चर्चा से बचने के लिए भाग रहे हैं और हम उन्हें भागने नहीं देंगे.

गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार खुद स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला किसलिए लिया. पहले कहा कि आतंकवादियों को मिल रहे पैसे को रोकने के लिए लेकिन आतंकियों के पास से नए नोट मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कैशलेस इकोनॉमी के नाम पर पीएम मोदी कुछ बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचा रहे हैं. इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब लोगों को हुआ. सारा कामकाज, कारोबार ठप्प पड़ा हुआ है.

राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुझे लोकसभा में बोलने दिया गया तो मैं सबको बता दुंगा कि पेटीएम कैसे पे टू मोदी होता है.

हंगामा खत्म कराने के लिए आडवाणी की पहल
संसद में जारी हंगामे को खत्म कराने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालृष्ण आडवाणी ने पहल की है. गुरुवार को आडवाणी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिले और गतिरोध खत्म करने के उपायों पर चर्चा की. इससे पहले बुधवार को आडवाणी ने संसद में हो रहे हंगामे पर नाराजगी जताई थी. आडवाणी ने विपक्षी नेताओं पर तो निशाना साधा ही था लोकसभा स्पीकर और संसदीय कार्यमंत्री को लेकर भी नाखुशी जताई थी.

Advertisement

नोटबंदी ने कर दिया सब तबाह: कांग्रेस
विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार के इस फैसले से देश को और खासकर आम लोगों को बड़ी दिक्कतें हुई हैं. कांग्रेस का आरोप है कि नोटबंदी के बाद अब तक 84 लोगों की लाइनों में मौत हो चुकी है. विपक्षी दल नोटबंदी के एक महीने पूरे होने के मौके पर गुरुवार को ब्लैक डे मना रहे हैं.

शांता कुमार ने स्पीकर को लिखा पत्र
संसद में हंगामे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि हंगामा कर रहे सांसदों के वेतन भत्ते रोके जाएं. शांता कुमार ने मांग की है कि जरूरत हो तो सदन से निकालने की कार्रवाई भी की जाए‎.

काले धन के समर्थन में बैठे हैं: अनंत कुमार
विपक्षी दलों के धरने पर विरोध जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि जैसे विपक्षी दल बर्ताव कर रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है. मीडिया स्पेस और जनता को दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. काला दिन नहीं जनता जानती है कि काले धन के समर्थन में बैठे हैं. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

काली पट्टी बांधकर किया विरोध
नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष के अधिकांश दल एकजुट हैं. सुबह विपक्षी दलों के सांसदोंं ने संसद परिसर में गांधी स्टैट्यू के बास काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. संसद के अंदर भी हंगामा जारी रह सकता है. विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा के साथ-साथ वोटिंग की भी मांग कर रहा है.

Advertisement

8 नवंबर को हुआ था ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों के प्रयोग बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही संसद में नोटबंदी को लेकर दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. बुधवार को 'पीएम माफी मांगो' जैसी नारेबाजी के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी ने भी सदन में कामकाज न चलने पर नाराजगी जताई. आडवाणी ने दो टूक टिप्पणी करते हुए कहा था कि न तो सरकार, न विपक्षी दल और न ही लोकसभा स्पीकर सदन चलाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement