Advertisement

राजनाथ के बयान पर ओवैसी का तंज, नवाज शरीफ के यहां शादी में पहुंच मोदी ने की थी तीसरी एयर स्ट्राइक

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरी एयर स्ट्राइक लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर चुटकी ली है. 

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एयर स्ट्राइक पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर चुटकी ली है. ओवैसी ने राजनाथ के तीसरी एयर स्ट्राइक की जानकारी नहीं देने की बात पर ट्वीट किया है. एमआईएम प्रमुख ने लिखा है कि सर राजनाथ, यह एयर स्ट्राइक तब हुई थी जब पीएमओ बिना बुलाए नवाज शरीफ के यहां शादी समारोह में गए थे.

Advertisement

शनिवार को कर्नाटक के मेंगलुरु में एक रैली में राजनाथ सिंह ने कहा था कि पांच सालों में तीन बार अपनी सीमा से बाहर जा कर हम लोगों ने एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की. जिनमें से उन्होंने दो एयर स्ट्राइक की जानकारी देने की बात भी कही. राजनाथ ने बताया कि हमने उरी हमले के बाद पहली जबकि पुलवामा हमले के बाद दूसरी एयर स्ट्राइक की. हालांकि उन्होंने तीसरी स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं दी.

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक की प्रशंसा की थी. ओवैसी ने कहा था कि भारत के पास आत्मरक्षा का अधिकार है. हम इसका स्वागत करते हैं. हम सरकार के साथ हैं. बता दें कि पुलवामा अटैक जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement