Advertisement

मुस्लिमों पर BJP के बयान से विपक्ष का सवाल, सरकार को वोटबैंक की चिंता या नागरिकों की?

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि किसी समुदाय को अधिकार देने वाली बीजेपी कौन होती है? ये अधिकार मुस्लिमों को संविधान ने दिया है.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कौन होती है मुस्लिमों को सम्मान देने वाली, संविधान ने दिया है हक और सम्मान. ओवैसी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद का कहना कि हमनें मुस्लिमों को सम्मान दिया, अधिकार दिया, आखिर ये हम कौन हैं, मुसलमानों को अधिकार संविधान ने दिया है.'

ओवैसी का ये बयान रविशंकर प्रसाद के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी जानती है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी पार्टी को वोट नहीं देते हैं फिर भी बीजेपी मुसलमानों का पूरा सम्मान करती है और ना ही कभी धर्म के आधार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से भेदभाव करती है.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि, ‘रविशंकर प्रसाद का कहना कि हमनें उन्हें सम्मान दिया अधिकार दिया, आखिर ये हम कौन हैं, मुस्लिमों को अधिकार संविधान ने दिया है, ये अधिकार संविधान ने दिया हैं और संविधान में इन अधिकारों को सबको देने की बात कही गई है.’

क्या था मामला
केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ‘हमें मुसलमानों का वोट नहीं मिलता है मैं बड़ी स्पष्टता से इसे स्वीकार करता हूं लेकिन क्या हमने उन्हें उचित सम्मान दिया है या नहीं.’

गौरतलब है कि कांग्रेस के साथ और दलों ने भी बीजेपी के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि अगर आपको किसी समुदाय का वोट नहीं मिलता है तो इसके कारणों पर आत्ममंथन करना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमें देखना चाहिए कि हमें कौन वोट नहीं कर रहा है, और इसके कारणों की तलाश करनी चाहिए और देखना चाहिए क्या इन कारणों को कैसे दूर किया जा सकता है, मुझे नहीं पता इसमें सम्मान की बात कहां से आ गई है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement