Advertisement

लॉकअप में बीती चिदंबरम की रात, जानिए दो दिन क्या-क्या हुआ

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया.

CBI की गिरफ्त में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फोटो-IANS) CBI की गिरफ्त में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:32 AM IST

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया. गुरुवार को सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. चिदंबरम की ओर से गुरुवार को ही जमानत याचिका दायर की जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.

Advertisement

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार दोपहर पी. चिदंबरम की अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया. इसके बाद चिदंबरम ने अदालत से तीन दिन की मोहलत मांगी कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए. लेकिन अदालत से ये मोहलत भी नहीं मिल पाई.

हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहा. उन्होंने कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर विचार किया. उनकी तरफ से अदालत में जल्द सुनवाई का जिक्र किया गया, लेकिन अदालत ने तुरंत सुनने से इनकार कर दिया.

इसके तुरंत बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन चिदंबरम लापता हो गए. मंगलवार दोपहर बाद उनकी तलाशी की कवायद तेज हो गई और घटनाक्रम काफी तेजी से बदला. सुरक्षा एजेंसियों और चिदंबरम के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा.

Advertisement

सीबीआई की टीम शाम के समय पी. चिदंबरम के घर पहुंची, लेकिन वो घर पर नहीं मिले. इतना ही नहीं उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. करीब 10 मिनट इंतजार के बाद सीबीआई की टीम वहां से चली गई.

सीबीआई के खाली हाथ लौटने के बाद शाम 7.30 बजे ईडी की टीम वहां पहुंची और चिदंबरम को गिरफ्तार करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें भी बेरंग लौटना पड़ा.

रात में जांच एजेंसियों ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाया और दो घंटे में पेश होने को कहा. लेकिन चिदंबरम ने ऐसा नहीं किया.

बुधवार सुबह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया. केस तो सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया गया. लेकिन अग्रिम जमानत पर सुनवाई नहीं हुई. कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए शुक्रवार का दिन तय किया.

इसके बाद बुधवार शाम अचानक पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए और उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही हैं. चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए. चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी आजादी है. चिदंबरम ने कहा कि अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे.

Advertisement

इसके बाद वह अपने घर चले गए और पीछे-पीछे सीबीआई भी पहुंच गई. वहां गिरफ्तारी से पहले काफी हंगामा हुआ. इसके बाद सीबीआई टीम ने दीवार फांदी और चिदंबरम को उठाकर ले गई.सीबीआई हेडक्वॉटर्स में उनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement