Advertisement

तिहाड़ में कैसे बीते दिन? चिदंबरम बोले- मेरी रीढ़ बहुत मजबूत

जमानत पर बाहर आते ही वह केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. गुरुवार को जब पी. चिदंबरम मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे जेल में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, मेरी रीढ़ की हड्डी और गर्दन मजबूत है, मैं और भी मजबूत हुआ हूं.

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फोटो: PTI) पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का सरकार पर हमला
  • अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • तिहाड़ जेल में परेशानी को लेकर भी की बात

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम तीन महीने के बाद जेल से बाहर आए हैं. जमानत पर बाहर आते ही वह केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. गुरुवार को जब पी. चिदंबरम मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे जेल में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘मेरी रीढ़ की हड्डी और गर्दन मजबूत है, मैं और भी मजबूत हुआ हूं’.

Advertisement

जिस वक्त पूर्व वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था के नाम पर मोदी सरकार को घेर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनसे जेल के अनुभव के बारे में पूछा कि क्या उन्हें जेल में परेशान किया गया? जिस पर पी. चिदंबरम ने हल्के मूड में जवाब दिया.

पी. चिदंबरम ने कहा, ‘..मैं हमेशा से मजबूत था, मैं और भी मजबूत हुआ हूं . लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि बिना तकिए के लकड़ी के बोर्ड पर सोना आपकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी को मजबूत कर देता है. अब मेरी रीढ़ की हड्डी, गर्दन और दिमाग मजबूत है. मैं और भी मजबूत हुआ हूं’. पी. चिदंबरम के इस जवाब के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके भी लगे.

…जब भावुक हो गए पी. चिदंबरम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम के कई अंदाज दिखाई दिए, वह सरकार पर आक्रामक दिखे तो वहीं रेप की घटनाओं को लेकर कुछ भावुक भी हुए. जब उनसे उन्नाव और हैदराबाद की घटनाओं के बारे में पूछा गया तो पी. चिदंबरम भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ‘एक अखबार में कई घटनाएं रेप से जुड़ी हुई हैं जो कि शर्मनाक हैं. ये पूरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर की गलती है, आखिर अब कानून का डर कहां है.’

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार शाम को तिहाड़ से बाहर आए. गुरुवार को वह संसद भी गए और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने जम्मू-कश्मीर और अर्थव्यवस्था के मुद्दे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement