Advertisement

क्या है INX मीडिया केस जिसमें चिदंबरम पर लटक गई गिरफ्तारी की तलवार

चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया केस में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से गैरकानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. इस केस में अभी तक चिदंबरम को 20 से ज्यादा बार गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है लेकिन इस बार हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज को कर दिया.

बेटे कार्ति के साथ पी. चिदंबरम (फाइल फोटो) बेटे कार्ति के साथ पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट से कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है. आईएनएक्स मीडिया केस में हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री की ओर से मांगी गई 3 दिन भी देने से इनकार कर दिया है. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब जल्द ही चिदंबरम की गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि पी. चिदंबरम हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने पहुंचे हैं, लेकिन कोर्ट इस मामले की तुरंत सुनवाई करेगा या फिर इस टाल देगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है.

Advertisement

कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए चिदंबरम के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता ही पूरे घोटाले के सरगना नजर आते हैं और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी हैं. कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम सांसद हैं इसका केस पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है और कोर्ट किसी की पहचान के आधार पर किसी को संरक्षण नहीं देता है.

अब चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक स्पेशल लीव पीटिशन दायर की गई है लेकिन कोर्ट में आज की कार्यवाही खत्म होने की वजह से उस पर सुनवाई मुश्किल है. जॉइंट रजिस्टार ने चिदंबरम की ओर से याचिका देने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा कि CJI अभी ज्यूडिशियल काम में लगे हैं और उसके बाद उन्हें यह याचिका दी जाएगी. इसके बाद CJI याचिका पर आज सुनवाई करने या न करने का फैसला करेंगे.

Advertisement

क्या है INX केस

चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया केस में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से गैरकानूनी तौर पर मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. इस केस में अभी तक चिदंबरम को 20 से ज्यादा बार गिरफ्तारी से राहत मिल चुकी है लेकिन इस बार हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज को कर दिया. ये मामला 2007 का है, जब पी. चिदंबरम यूपीए-2 सरकार में वित्त मंत्री थे. पूर्व वित्त मंत्री के अलावा सीबीआई इस मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल जमानत पर हैं.

कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर एक पीएमएलए का मामला दर्ज किया. ईडी ने 2007 में विदेश से 305 करोड़ की राशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित तौर पर अनियमितता का आरोप लगाया है. ईडी की अब तक की जांच से पता चला है कि एफआईपीबी की मंजूरी के लिए INX मीडिया के पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने पी.चिदंबरम से मुलाकात की थी, ताकि उनके आवेदन में किसी तरह की देरी ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement