Advertisement

चिदंबरम और एजेंसियों में 24 घंटे से जारी लुका-छिपी का खेल, पढ़ें कब क्या हुआ

मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा और उन्हें अंतरिम जमानत नहीं मिल सकी. जिसके तुरंत बाद ईडी और सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन चिदंबरम नहीं मिले.

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो) पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार
  • सीबीआई-ईडी कर रही हैं चिदंबरम की तलाश
  • INX मीडिया केस में हाईकोर्ट से लगा है झटका

कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा और उन्हें अंतरिम जमानत नहीं मिल सकी. जिसके तुरंत बाद ईडी और सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन चिदंबरम नहीं मिले. मंगलवार दोपहर के बाद घटनाक्रम काफी तेजी से बदला और सुरक्षा एजेंसियां-चिदंबरम के बीच लुका-छिपी का खेल चला. मंगलवार को कब-क्या हुआ, समझिए..

Advertisement

02.30 PM: INX मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दोपहर को पी. चिदंबरम की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाया और ये फैसला उनके खिलाफ गया. इसी के बाद चिदंबरम ने अदालत से तीन दिन की मोहलत मांगी कि उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए. लेकिन अदालत से ये मोहलत भी नहीं मिल पाई.

03.00 PM: हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहा. उन्होंने कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर विचार किया. उनकी तरफ से अदालत में जल्द सुनवाई का जिक्र किया गया, लेकिन अदालत ने तुरंत सुनने से इनकार कर दिया. अब इस मसले पर बुधवार को सुनवाई होगी.

05.00 PM: दिल्ली हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को झटका लगा तो सीबीआई-ईडी तुरंत एक्टिव हो गई और पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की तैयारी होने लगी. चिदंबरम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया.

Advertisement

06.30 PM: सीबीआई की टीम शाम के समय पी. चिदंबरम के घर पहुंची, लेकिन वो घर पर नहीं मिले. इतना ही नहीं उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. करीब 10 मिनट इंतजार के बाद सीबीआई की टीम वहां से चली गई.

07.30 PM: सीबीआई की टीम खाली हाथ लौटी तो कुछ देर के बाद ईडी की टीम पहुंची और चिदंबरम को गिरफ्तार करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें भी बेरंग लौटना पड़ा. मंगलवार रात से ही चिदंबरम का पता नहीं है और एजेंसियां उन्हें ढूंढ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement