Advertisement

केसी त्यागी की चिदंबरम को नसीहत, बोले- उन्हें भागना नहीं चाहिए

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बयान दिया है. उन्होंने चिदंबरम को जांच एजेंसियों के सामने पेश होने की सलाह दी है.

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (फोटो-ट्विटर से) पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (फोटो-ट्विटर से)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बयान दिया है. उन्होंने चिदंबरम को जांच एजेंसियों के सामने पेश होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपने डिफेंस में हर संभव प्रयास करने का अधिकार है.

केसी त्यागी ने कहा कि देश के गृहमंत्री और वित्तमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद उनको कानून से भागने जैसी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. ईडी और सीबीआई ने अपनी गहन पूछताछ और जांच के बाद यह नतीजा निकाला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम ऐसे तमाम जांच पक्षों का स्वागत करते हैं, चाहे वो किसी के भी शासनकाल में हो. इस महत्वपूर्ण पद पर रहने के बावजूद भी गिरफ्तारी से बचने जैसा काम अशोभनीय है. हमारा चिदंबरम से आग्रह है कि वह तुरंत अदालत के सामने सरेंडर करें और अपने मुकदमे की मजबूती के साथ से पैरवी करें.  

चिंदबरम मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ आने पर केसी त्यागी ने कहा कि यह घटना यूपीए-1 की हो या यूपीए-2 की, हम सभी यह झेल चुके हैं. जब यूपीए काल में ईडी और सीबीआई निष्पक्ष थी तो सीबीआई और ईडी रातों-रात पक्षपाती कैसे हो गई. राहुल गांधी द्वारा मीडिया को लेकर दिए गए बयान की केसी त्यागी ने आलोचना की.

बता दें कि पी. चिदंबरम पर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए  रिश्वत लेने का आरोप है. इस केस में अभी तक चिदंबरम को कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है. ये मामला 2007 का है, जब चिदंबरम देश के वित्त मंत्री के पद पर थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement