Advertisement

गणतंत्र दिवस पर बोले चिदंबरम- कश्मीर के 70 लाख लोगों की छीन ली गई आजादी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने CAA और NRC का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए.

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (ANI) पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

  • चिदंबरम ने CAA और NRC पर सवाल उठाए
  • मल्लिकाजुर्न खड़गे ने भी BJP पर हमला बोला

गणतंत्र दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने कश्मीर लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की आत्मा संविधान के भाग तीन में स्वतंत्रता की गारंटी निहित है. ये आजादी लोगों द्वारा खुद को दी गई थी. कोई भी सरकार उसे हटा नहीं सकती है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करके कहा 'याद रखें कि आज जैसा कि हम कश्मीर घाटी के उन 70 लाख लोगों के बारे में सोचते हैं, जिनकी आजादी छीन ली गई है, जिनमें बिना किसी आरोप के 6 महीने से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले लोग भी शामिल हैं.' इस दौरान कांग्रेस नेता चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए.

गरीबों को परेशान करने वाले कानून की क्या जरूरत थी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे ने कहा कि जब देश में पहले से ही एक मौजूदा कानून था, फिर गरीबों को परेशान करने के लिए एक संशोधित कानून लाने की क्या आवश्यकता थी. गरीब लोग अपने पिता और पूर्वजों से संबंधित दस्तावेज कैसे दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि न केवल कांग्रेस बल्कि कई गैर-भाजपा शासित राज्य इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े कांग्रेसी नेता, जमकर चले थप्पड़-घूंसे

देश के असली नागरिक कौन हैं?

खड़गे ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता और गणतंत्र प्राप्त करने के बाद भी हम ये पहचानने में सक्षम नहीं हैं कि देश के असली नागरिक कौन हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा कि वे एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं और असंतोष और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. जो भी आरएसएस और भाजपा के खिलाफ बोलता है, उसे 'देशद्रोही' और 'पाकिस्तानी' कहा जाता है, जैसे कि सिर्फ वही देशभक्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement