Advertisement

चिदंबरम को सबूत दिखाकर सवाल पूछेगी सीबीआई, फिर करेगी कोर्ट में पेश

सीबीआई को आज चिदंबरम को अदालत में पेश करना है, लेकिन उससे पहले उनसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल इस केस से जुड़े होंगे और उनसे विवादित डील की मंजूरी के बारे में पूछा जाएगा.

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो) पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

INX मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सीबीआई गुरुवार सुबह फिर पूछताछ करेगी. सीबीआई को आज चिदंबरम को अदालत में पेश करना है, लेकिन उससे पहले उनसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल इस केस से जुड़े होंगे और उनसे विवादित डील की मंजूरी के बारे में पूछा जाएगा. सीबीआई हेडक्वार्टर में होने वाली ये पूछताछ सीबीआई के डीएसपी आर. पार्थसारथी की अगुवाई में होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि 2007 में पी. चिदंबरम जब देश के वित्त मंत्री थे, तभी INX मीडिया केस से जुड़ी विवादित डील हुई थी. सीबीआई के अधिकारी पूछताछ के वक्त उनके सामने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) से जुड़ी फाइल रखेंगे, जो समय सवालों के घेरे में है वो मार्च से मई 2007 का है.

सीबीआई के अधिकारियों का सवाल होगा कि क्या उन्हें इन फाइलों के बारे में जानकारी थी. क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि INX मीडिया को FIPB की तरफ से 4.61 करोड़ रुपये की FDI लेने की मंजूरी मिली थी. और उन्होंने 335 करोड़ रुपये की FDI वसूल की थी.

सिर्फ इतना ही नहीं, पी. चिदंबरम से इंद्राणी मुखर्जी के द्वारा दिए गए बयान पर भी सवाल दागे जाएंगे. इंद्राणी ने अपने बयान में कहा था कि INX मीडिया ने FIPB से FDI की अपील की थी और इंद्राणी-पीटर मुखर्जी ने कार्ति चिदंबरम से मुलाकात भी की थी.

Advertisement

इस लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई दोपहर 2 बजे पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. जहां वह अदालत से उनकी रिमांड मांग सकती है. बता दें कि बुधवार देर शाम को एक लंबे ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सीबीआई की टीम उन्हें हेडक्वार्टर में ले गई थी और रातभर उन्हें वहां पर ही रखा गया था.

इस बीच पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी गुरुवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से निकलते ही सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है और उनके द्वारा हमेशा ही सीबीआई का सहयोग किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement