Advertisement

रेलवे का परिचालन अनुपात उसकी विफलता दिखाता है: चिदंबरम

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात 2017-18 में क्या है? क्या हाल के वर्षों में यह सबसे खराब अनुपात नहीं है? उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी के पार चला गया है?

पी. चिदंबरम पी. चिदंबरम
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को भारतीय रेल के परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेश्यो) पर सवाल उठाते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2017-18 में भारतीय रेल के परिचालन अनुपात से इसके प्रबंधन की व्यापक विफलता का पता चलता है. बता दें कि भारतीय रेल की कमाई और खर्च का अनुपात परिचालन अनुपात होता है.

Advertisement

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात 2017-18 में क्या है? क्या हाल के वर्षों में यह सबसे खराब अनुपात नहीं है? उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी के पार चला गया है? क्या यह सच नहीं है कि खातों को इस तरह से दिखाया जा रहा है कि रेल का परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर परिचालन अनुपात 100 फीसदी के करीब हो गया है या 100 फीसदी के पार चला गया है तो यह भारतीय रेल की व्यापक विफलता है.

खबरों के मुताबिक 2017-18 में रेल का परिचालन अनुपात 98.5 फीसदी हो सकता है जो 2000-2001 के बाद से भारतीय रेल का सबसे खराब प्रदर्शन है. 2000-2001 में यह 98.3 फीसदी था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement