Advertisement

पद्म पुरस्कारों के लिए अब जनता भी कर सकेगी नामों की सिफारिश

पद्म पुरस्कारों के लिए हस्तियों के चयन में ज्यादा पारदर्शिता लाने और लॉबिंग के आरोपों से निजात पाने को ये नई नीति लाई गई है, ताकि पद्म पुरस्कार जैसा देश का प्रतिष्ठित सम्मान सच्चे मायने में जनता जनार्दन का हस्ताक्षरित पुरस्कार हो.

सिफारिश के लिए आधार कार्ड जरूरी सिफारिश के लिए आधार कार्ड जरूरी
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

अब सरकार जनता को एक और अधिकार दे रही है. पद्म पुरस्कारों के लिए किसी भी हस्ती और लब्धप्रतिष्ठ के नाम की सिफारिश करने का अधिकार मिला है. संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पहली बार जनता को ये अधिकार मिल रहा है.

पद्म पुरस्कारों के लिए हस्तियों के चयन में ज्यादा पारदर्शिता लाने और लॉबिंग के आरोपों से निजात पाने को ये नई नीति लाई गई है, ताकि पद्म पुरस्कार जैसा देश का प्रतिष्ठित सम्मान सच्चे मायने में जनता जनार्दन का हस्ताक्षरित पुरस्कार हो.

Advertisement

सिफारिश के लिए आधार नंबर जरूरी
किसी भी हस्ती के नाम की सिफारिश ऑनलाइन की जा सकेगी, लेकिन सिफारिश करने वाले को अपना नाम और आधार कॉर्ड के नंबर का उल्लेख करना होगा. आधार कार्ड के जरिये एक ही नाम से अनेक एंट्रीज का फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा और सिफारिश करने वाले की पहचान भी पता चलेगी. फिलहाल सरकारी महकमों और मंत्रालयों से 1700 सिफारिशी पत्र सरकार को मिले हैं. अब नई स्कीम में ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आम जनता अपने नए अधिकार का इस्तेमाल आधार के साथ कर सकती है.

गृह और संस्कृति मंत्रालय ने की थी बैठक
हाल ही में PMO, गृह और संस्कृति मंत्रालयों के साथ कुछ और मंत्रालयों के मंत्रियों और आला अधिकारियों की बैठक में जनता को ये नया अधिकार देने पर सहमति बनी. जनता के लिए अपनी सिफारिश भेजने का वक्त भी इस साल तो कम ही मिलेगा. सिर्फ 15 सितंबर तक ही ऑनलाइन सिफारिश हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement