Advertisement

ममता ने की पद्मावती की पैरवी, BJP नेता बोला- शूर्पणखा का हश्र याद है?

सूरज पाल ने कहा, 'राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं, जैसे शूर्पणखा थी. शूर्पणखा का इलाज लक्ष्मण ने नाक काट कर किया था, ममता जी इस बात को न भूलें.'

बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को दिलाई शूर्पणखा की याद बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को दिलाई शूर्पणखा की याद
जावेद अख़्तर/आशुतोष मिश्रा
  • गुरुग्राम,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

पद्मावती को लेकर हरियाणा के बीजेपी नेता सूरज पाल अम्मू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. सूरज पाल ने ममता को चेतावनी देते हुए शूर्पणखा की याद दिलाई है.

हरियाणा के सोहना इलाके में सती मंदिर में हुई महापंचायत के दौरान उन्होंने ये बात कही. दरअसल, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बंगाल में पद्मावती फिल्म रिलीज कराने के लिए कहा था. जिस पर बीजेपी नेता सूरज पाल ने उन्हें रामायण का किस्सा याद दिला डाला.

Advertisement

सूरज पाल अम्मू ने ये कहा

सूरज पाल ने कहा, 'राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं, जैसे शूर्पणखा थी. शूर्पणखा का इलाज लक्ष्मण ने नाक काट कर किया था, ममता जी इस बात को न भूलें.'

दीपिका पर भी टिप्पणी

शनिवार को गुरुग्राम में फिल्म पद्मावती के खिलाफ आयोजित एक प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे सूरज पाल अम्मू ने अभिनेत्री दीपिका पदुकोण को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, 'मैं दीपिका का बड़ा फैन हूं, मैं अकेले में उनकी फिल्में देखता हूं.'

सूरज पाल अम्मू पहले भी फिल्म को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में संजय लीला भंसाली और दीपिका पदुकोण का सिर कलम करने वाले को दस करोड़ के इनाम का ऐलान किया था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. हालांकि, वो लगातार अपने रुख पर अड़े हैं और जेल जाने के लिए तैयार होने की बात भी करते रहे हैं.

Advertisement

वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी और पंजाब सरकार फिल्म की रिलीज पर रोक लगा चुकी है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुले तौर पर इसकी घोषणा कर चुके हैं. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आवश्यक सीन हटाने के बाद ही फिल्म को रिलीज होने के संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिख चुकी हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सार्वजनिक मंच से फिल्म के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी राजपूतों के समर्थन में आ खड़े हुए हैं, जिसके बाद ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म रिलीज कराने का दावा किया है.

भंसाली पर भी अटैक

ममता बनर्जी और दीपिका ही नहीं, बल्कि बीजेपी नेता ने पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर भी एक बार फिर करारा वार किया. सूरज पाल ने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं लेकिन भंसाली मुझे नॉनवेज खाने पर मजबूर कर रहा है. संजय भंसाली तेरी हवा निकाल गई. भंसाली रेट कम करूं या ज्यादा?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement