Advertisement

जब तक भारतीय लड़ाकू विमान नहीं हटते, अपना एयरस्पेस नहीं खोलेगा पाक

पाकिस्तान ने 26 फरवरी से भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है. इस कारण इंडियन एयरलाइंस को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

एयर इंडिया (फाइल फोटो) एयर इंडिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

पुलवामा हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया उसके बाद से ही पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को भारत के उपयोग के लिए बंद कर रखा है.

पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के लिए अपने एयर स्पेस को तब तक नहीं खोलेगा जब तक भारतीय वायुसेना फॉरवर्ड बेसों से लड़ाकू विमान नहीं हटा देती. पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने संसदीय समिति को यह जानकारी दी. नुसरत ने सीनेट की स्थाई समिति को बताया कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि पाक हवाई क्षेत्र का भारत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा जब तक वह अपने लड़ाकू विमानों को फॉरवर्ड बेसों से नहीं हटा लेता.

Advertisement

डॉन न्यूज के अनुसार नुसरत ने जानकारी दी कि 'भारत सरकार ने पाक से आग्रह किया कि भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र खोला जाए. लेकिन हमने भारत को अपनी चिंता से अवगत कराया और पहले उन्हें लड़ाकू विमानों का हटाने के लिए कहा.'

विमानन सचिव ने आगे कहा कि हमने भारतीय अधिकारियों को हवाई अड्डों पर लड़ाकू विमान के मौजूद होने पर आपत्ति जताई. उन्हें बताया कि सामान्य माहौल तभी होगा जब लड़ाकू विमान हटा लिए जाएंगे. लड़ाकू विमान हटा लेने के बाद ही पाक हवाई क्षेत्र भारत के लिए खोलने पर विचार करेगा.

इससे पहले भारत कि तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के लिए पाक हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के लिए भारत ने इजाजत मांगी थी. प्रधानमंत्री को किर्गीस्तान की राजधानी बिश्केक में SCO सम्मिट में शामिल होने जाना था. पाक ने इजाजत दे दी. लेकिन आखिरी वक्त पर पीएम की फलाइट दूसरे रूट से होकर बिश्केक के लिए रवाना हुई.

Advertisement

गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि पाक हवाई क्षेत्र बंद होने से भारतीय उड़ानों को काफी नुकसान हुआ है. अकेले एयर इंडिया को 430 करोड़ का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ा है. क्योंकि आम रूट के मुकाबले भारतीय उड़ानों को दूसरे लंबे रूट ले होकर जाना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement