Advertisement

PAK से 2 हिंदू लड़कियों की किडनैपिंग, सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के मंत्री को लगाई फटकार

पाक मंत्री के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से केवल एक रिपोर्ट मांगी है, लेकिन पाकिस्तान की घबराहट उसके अपराध बोध को दर्शाता है. सुषमा ने चौधरी फवाद को जवाब दिया आपकी घबराहट के लिए यह पर्याप्त है, यह केवल यही दिखाता है कि आप अपराध बोध से ग्रसित हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-रायटर्स) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-रायटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली के मौके पर 2 हिंदू लड़कियों की किडनैपिंग पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिपोर्ट तलब की है, लेकिन भारत के इस कदम से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई. पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का आतंरिक मामला है न कि नरेंद्र मोदी का भारत. इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि आपकी घबराहट दिखाती है कि आप अपराध बोध से ग्रसित हैं.

Advertisement

बता दें कि होली की पूर्व संध्या पर सिंध प्रांत के घोटकी जिले में कुछ गुंडों दो हिन्दू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि एक मौलवी कथित तौर पर इन दो लड़कियों का निकाह करवा रहा है. एक दूसरे वीडियो में, नाबालिग लड़कियां कह रही है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल कर लिया है.

सुषमा स्वराज ने इस घटना के संबंध में मीडिया की रिपोर्ट अटैच करते हुए ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है.

सुषमा स्वराज के ट्वीट से पाकिस्तान का सत्ता प्रतिष्ठान बौखला गया. सुषमा स्वराज के ट्वीट का जवाब देते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘मैम, यह पाकिस्तान का आंतरिक मसला है और लोगों को भरोसा है कि यह मोदी का भारत नहीं है जहां अल्पसंख्यकों पर नियंत्रण रखा गया है, यह इमरान खान का नया पाक है जहां हमारे झंडे का सफेद रंग हम सबको समान रूप से प्यारा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि जब भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात आयेगी तब भी इसी तत्परता से आप कार्रवाई करेंगीं.’’

Advertisement

इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से केवल एक रिपोर्ट मांगी है, लेकिन पाकिस्तान की घबराहट उसके अपराध बोध को दर्शाता है. सुषमा ने चौधरी फवाद को जवाब दिया, ‘‘आपकी घबराहट के लिए यह पर्याप्त है, यह केवल यही दिखाता है कि आप अपराध बोध से ग्रसित हैं.’’

बता दें कि पाकिस्तान से आए मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना को लेकर इलाके में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए और अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement