Advertisement

PAK ने भारत के लिए नहीं खोला एयरस्पेस, 93 दिन बाद भी बालाकोट के खौफ से उबर नहीं पाया

माना जा रहा था कि पाकिस्तान भारत में नई सरकार के गठन के बाद 31 मई या 1 जून को भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोलने की घोषणा कर देगा, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया है.

भारतीय विमानों के लिए पाक ने एयरस्पेस खोलने से इनकार किया. भारतीय विमानों के लिए पाक ने एयरस्पेस खोलने से इनकार किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को खोलने से एक बार फिर से इनकार कर दिया. पाकिस्तान की पूर्वी सीमा से लगे एयरस्पेस अब भारतीय विमानों के लिए 14 जून तक बंद रहेंगे. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमें नहीं लगता है कि अभी हाल-फिलहाल में पाकिस्तान अपना एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए खोलने वाला है.

Advertisement

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अपना एयरस्पेस बंद कर कर दिया था. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी कैंपों पर हमला किया था.

इससे पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान भारत में नई सरकार के गठन के बाद 31 मई या 1 जून को भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोलने की घोषणा कर देगा, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया है. बता दें कि 30 मई नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले रहे हैं, इससे पहले चर्चा थी कि नरेंद्र शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बुला सकते हैं, लेकिन मोदी ने इमरान खान को न्यौता नहीं भेजा, जबकि  भारत के दूसरे पड़ोसी देशों से राष्ट्राध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आ चुके हैं.

Advertisement

29 मई को भारत और पाकिस्तान का एयरस्पेस (Source: www.flightradar24.com)

एअर इंडिया को परेशानी

पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने की वजह से अमेरिका और यूरोप से दिल्ली आने वाले विमानों को लंबा समय आसमान में गुजारना पड़ रहा है. एअर इंडिया की कई फ्लाइट्स न्यूयॉर्क, शिकागो, वाशिंगटन और सैन फ्रैंसिस्को के लिए जाती है. पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से इन विमानों को ओमान और इरान से होकर गुजरना पड़ता है. रूट बदलने का मतलब है ज्यादा ईंधन की खपत, ज्यादा वक्त और ज्यादा मैनपावर की जरूरत.

माना जाता है कि रूट बदलने की वजह से एअर इंडिया का ऑपरेशनल खर्च काफी बढ़ गया है. पूरे घटनाक्रम पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं ये कूटनीतिक मामला है. एअर इंडिया के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जितेंद्र भार्गव ने कहा कि उन्हें पहले से पाकिस्तान से ऐसे कदम की उम्मीद थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement