Advertisement

PAK की 'बैट' टीम में आतंकी भी होते हैं शामिल, तभी सामने आता ऐसा बर्बर चेहरा!

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सोमवार को भारतीय जवानों के साथ जुल्म किया गया है. जवानों के शवों के साथ बर्बरता की गई. बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने किया है.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सोमवार को भारतीय जवानों के साथ जुल्म किया गया है. जवानों के शवों के साथ बर्बरता की गई. बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने किया है. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुका है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम क्या है..?

1.- बॉर्डर एक्शन टीम में पाक सेना के कमांडो और आतंकवादी शामिल होते हैं

Advertisement

2.--ये टीम छापामार युद्ध में माहिर होती है और पाक के स्पेशल सर्विस ग्रुप के साथ काम करती है

3.--इनकी ट्रेनिंग इस तरह की होती है कि वो ऑपरेशन के वक्त क्रूरता की सारी हदें पार कर देती है

4.--इस टीम में आतंकवादियों का इस्तेमाल इसलिए होता है ताकि पकड़े जाने पर पाक उनसे पीछा छुड़ा सके.

5.--बीएटी को घुसपैठ कराने के लिए पाक सेना कवर फायर देती है.

6.--पाक सेना के साथ बीएटी के सदस्यों को आठ महीनों की ट्रेनिंग दी जाती है.

7.--पाक वायुसेना भी इन सदस्यों को चार हफ्ते की ट्रेनिंग देती है.

8.-- इनके पास भारत के ब्लैक कैट कमांडो की तरह हथियार होते हैं.

9.-- पाक फौज की खूनी टुकड़ी के तौर पर कुख्यात बैट सीमा के भीतर एक से तीन किलोमीटर भीतर तक हमलों को अंजाम देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement