Advertisement

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

  • बारामूला के उरी सेक्टर में की गोलीबारी
  • भारतीय सेना ने भी की जवाबी फायरिंग

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान सीमा पार गोलीबारी से बाज नहीं आ रहा है. लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहे पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है.

पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी सेक्टर में लाईन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement

हाल ही में भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से बात कर आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी. बता दें कि पाकिस्तान ने पल्लनवाला सेक्टर में गोलीबारी कर आम नागरिकों को निशाना बनाया था.

पाक क्यों करता है सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की जाती है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से बढ़ी क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के पीछे भी आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए निरंतर की जा रही कोशिश को वजह बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement