
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मिग 21 जेट दोबारा उड़ाना शुरू कर दिया है. वर्तमान फाइटर कॉकपिट में करीब छह महीने बाद दोबारा लौटे हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभिनंदन वर्तमान ने दोबारा मिग 21 उड़ाना शुरू कर दिया है.
अभिनंदन वर्तमान अभी राजस्थान में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर सेवा दे रहे थे. अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. पाकिस्तान की सीमा में एफ-16 विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाया. एक मेडिकल बोर्ड ने उनके फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया था. आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को एक बार फिर फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठने की मंजूरी दे दी थी.
इसके लिए अभिनंदन को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसमें वो पास हो गए थे. पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में कई आतंकी भी मारे गए. भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमान आतंकी ठिकानों पर कहर बरपा कर सुरक्षित वापस लौट आए थे.
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था और उसने नापाक चाल चली थी. 27 फरवरी को पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान तेजी से भारतीय सरहद की ओर बढ़ रहे थे. इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अमेरिका से पाकिस्तान को मिला F-16 लड़ाकू विमान भी शामिल था.
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को सरहद पर आता देख भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने फौरन मोर्चा संभाला. पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने राजौरी से भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि चौकन्ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को घेर लिया. पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को ललकार रहे भारतीय वायुसेना के बेड़े में एक मिग-21 फाइटर जेट शामिल था, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन सवार थे. इसके बाद भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ना शुरू कर दिया.
इस दौरान आसमान में दोनों देशों के लड़ाकू विमानों की भिड़ंत हुई. मिग-21 पर सवार विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया और दुश्मनों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस हवाई भिड़ंत में मिग-21 गिर गया और पाकिस्तान की ओर जा गिरा. इस विमान में विंग कमांडर अभिनंदन सवार थे. विंग कमांडर अभिनंदन ने पैराशूट से छलांग लगा दी और वो पीओके में पहुंच गए, जहां पाकिस्तानी फौज ने उनको पकड़ लिया था. भारतीय पायलट अभिनंदन करीब 56 घंटे बाद पाकिस्तान से अपने वतन वापस लौट आए थे.