Advertisement

पाकिस्तान की हवाई हमले की 'नापाक' साजिश नाकाम, जानें इनसाइड स्टोरी

पाकिस्तान के सिंध के अलग-अलग बेस से बड़ी संख्या में फाइटर जेट्स ने साउथ की तरफ उड़ान भरी और ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर मंडराने लगे. पाकिस्तान के करीब 20 फाइटर प्लेन को एलओससी की तरफ बढ़ते देखकर भारतीय सेना सर्तक हो गई.

भारत का मिग 21 विमान क्षतिग्रस्त भारत का मिग 21 विमान क्षतिग्रस्त
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच एक जारी तनाव के दौरान बुधवार को एयर फाइटिंग में पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के एक पायलट को पकड़ लिया. दोनों देशों का कहना है कि उन्होंने एक दूसरे के एक-एक फाइटर जेट को गिराया है.

भारत ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया जबकि इस दौरान भारत का भी एक मिग 21 विमान गिरा.

Advertisement

सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे पाकिस्तान के सिंध के अलग-अलग बेस से बड़ी संख्या में फाइटर जेट्स ने साउथ की तरफ उड़ान भरी और ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर मंडराने लगे. पाकिस्तान के करीब 20 फाइटर प्लेन को एलओससी की तरफ बढ़ते देखकर भारतीय सेना सर्तक हो गई.

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने एलओसी पर 10 किलोमीटर के रेंज में घुसकर लेजर गाइडेड बम लॉन्च किया. जो एक नैरो मिसाइल थी और उनका टारगेट बॉर्डर पर मिलिट्री ठिकाने थे. सिंध से साउथ की तरफ उड़ान भरने वाले विमान करीब 30 मिनट तक एलओसी पर उड़ने के बाद नॉर्थ की तरफ लौट गए. इससे पाकिस्तान के मंसूबे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका रुख आक्रामक था. दरअसल, एलओसी के 10 किलोमीटर के रेंज में घुसने के बाद भी उन्होंने भारतीय सेना को नहीं बताया जो नियम के विरुद्ध है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर है कि उस वक्त वहां हमारे विमानों की संख्या पाकिस्तानी जेट्स के मुकाबले कम थी. पाकिस्तान के जेट को रोकने के लिए भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाक एयर क्राफ्ट को गिराया. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आक्रामक हमले को रोकने के लिए भारतीय जेट एलओसी की तरफ जवाबी कार्रवाई में बढ़े, इसलिए हवाई हमले में भारतीय का मिग 21 विमान पाकिस्तान की तरफ चला गया. पालयट अभिनंदन ने विमान को वापस लाने की कोशिश की लेकिन विंग क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद अभिनंदन ने पैराशूट से उतरने की  कोशिश की जो पीओके में जाकर उतरा और पाकिस्तान ने पायलट को अपने कब्जे में ले लिया.

भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को चेताया है कि हमारे पायलट को बिना चोट लगे बिना शर्त के वापस किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर कार्रवाई होगी. जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया कि पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार कहता रहा कि उसने दो जहाज गिराए हैं. जबकि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार दोपहर ही बयान में कहा कि भारत ने  मंगलवार को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नस्तानाबूत किया. जिसकी कार्रवाई में बुधवार सुबह ही पाकिस्तान ने भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाने के लिए वायुसेना का इस्तेमाल किया. हालांकि हमारी पूरी तत्परता और चौकसी ने पाकिस्तानी के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस एयर फाइटिंग में भारतीय वायुसेना ने मिग 21 बाइसन ने पाकिस्तान एयरफोर्स के एक विमान को मार गिराया.

Advertisement

भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तानी विमान को गिरते देखा गया. इस कार्रवाई में भारत ने दुर्भाग्यवश एक एमआईजी 21 खो दिया. कार्रवाई में पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है. जिसे शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement