Advertisement

'इंडिया टुडे' के स्टिंग पर बोले निर्मल सिंह- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

स्टिंग पर निर्मल सिंह का कहना है कि हवाला के जरिए सीमापार से पैसा आता था और फिर नोटबंदी के बाद उसपर रोक लगी है. उग्रवादियों को हथियारों की सप्लाई हो या पैसे का कारोबार, नोटबंदी के बाद इसपर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि स्टिंग के लिए चैनल को बधाई दूंगा, क्योंकि इसकी वजह से मामला सामने आया है.

जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

'इंडिया टुडे' और 'आजतक' ने पाकिस्तान से फंडिंग को लेकर जम्मू कश्मीर के हु्र्रियत और जेकेएलएफ नेताओं का जो स्टिंग किया है उस पर जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि 1947 से ही पाकिस्तान, भारत में माहौल खराब करने के लिए ऐसे काम करता आ रहा है.

Advertisement

निर्मल सिंह ने कहा कि सरकार को ये बात पता है और समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होती रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमसे 4-4 जंग हार चुका है बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. पाकिस्तान ने शुरू से ही यह रणनीति अपनाई हुई है. वह हमारे खिलाफ हमारे ही लोगों का इस्तेमाल करता है.

स्टिंग पर निर्मल सिंह का कहना है कि हवाला के जरिए सीमापार से पैसा आता था और फिर नोटबंदी के बाद उसपर रोक लगी है. उग्रवादियों को हथियारों की सप्लाई हो या पैसे का कारोबार, नोटबंदी के बाद इसपर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि स्टिंग के लिए इंडिया टुडे को बधाई दूंगा, क्योंकि इसकी वजह से मामला सामने आया है.

कार्रवाई करने के सवाल पर निर्मल सिंह का कहना है कि अभी यह सामने आया है. कानून अपना काम करेगा. पहले भी कार्रवाई हुई है और आगे भी होती रहेगी. जो लोग स्टिंग में कबूलनामा दे रहे हैं उनपर कार्रवाई होगी. कश्मीर के हालात सुधारने की दिशा में सरकार से जो भी हो सकेगा वो हम करने को तैयार हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि 'इंडिया टुडे' और 'आजतक' की ओर से किए गए स्टिंग में हुर्रियत और जेकेएलएफ के कई लोगों ने कैमरे पर पाकिस्तान की ओर से भेजी गई रकम को वसूलने की बात कबूली है. कुछ लोगों ने कबूला कि वो लोग स्थानीय स्रोतों के जरिए भी भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement