Advertisement

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, चोरी-चोरी कर रहा तालिबान की मदद!

एक अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तानी सीमाक्षेत्र के उन खास मोहल्लों और आसपास के इलाकों का जिक्र किया गया है, जिन्हें तालिबान आतंकी पनाहगाह की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती क्षेत्र में तालिबान को अब भी चोरी-छिपे सहयोग करती है. एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

वाशिंगटन टाइम्स की एक खोजपूर्ण रिपोर्ट में पाकिस्तानी सीमाक्षेत्र के उन खास मोहल्लों और आसपास के इलाकों का जिक्र किया गया है, जिन्हें तालिबान आतंकी पनाहगाह की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

तालिबान और आईएसआई का गठजोड़

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि अफगानिस्तान से आतंकी बेधड़क पाकिस्तानी सेना के गढ़ क्वेटा में आते-जाते हैं, जहां वे सेना एवं इंटर सर्विस इंटेलिजेंस ( आईएसआई) के अधिकारियों से मिलते हैं. अखबार ने अज्ञात खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा, 'हमारा मानना है कि शीर्ष तालिबान नेतृत्व पख्तूनाबाद, गुलिस्तान और आसपास के इलाकों से संचालित हो रहा है.'

रिपोर्ट के अनुसार, 'क्वेटा से 44 किलोमीटर दूर एक छोटा-सा सीमावर्ती जिला किला अब्दुल्ला भी ऐसा ही अन्य इलाका है, जहां तालिबान आईएसआई के साथ काम कर रहा है. जिले के अंदर चमन नामक एक इलाके की सीमा अफगानिस्तान से मिलती है, जिसे तालिबान का गढ़ माना जाता है. आतंकी वहां मुक्त रूप से अपनी गतिविधि चलाते हैं. स्थानीय लोग उन्हें तालिब्स के नाम से जानते हैं.'

Advertisement

सूत्रों के अनुसार स्वचालित हथियारों से लैस तालिबान के लड़ाकों को 'मोटरबाइक या चारपहिया वाहनों पर दो से लेकर पांच साथियों के साथ कुचलक की सड़कों पर आते-जाते देखा जाता है.'  

वाशिंगटन टाइम्स ने कहा कि आईएसआई अपने एसयूवी का इस्तेमाल कर सुरक्षा गश्त लगाती है और तालिबान को कुचलक के मुख्य मार्ग के पास आवागन में मदद उपलब्ध कराती है. रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस एवं तालिबानी लड़ाकों के बीच संघर्ष देखे जाते हैं और ऐसी स्थिति में पुलिस जब तालिबान लड़ाकों को गिरफ्तार करती है तो आईएसआई तुरंत दखल देकर उन्हें रिहा करा लेती है.

इस बीच पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ और अधिक कदम उठाए. पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना व्हाइट ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'रक्षा मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान इस संबंध में और अधिक कार्रवाई कर सकता है और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक कदम उठाएगा.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement