Advertisement

48 घंटे में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी अख्तर को भारत छोड़ने के निर्देश

भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है. महमूद अख्तर पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है, इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए.

ISI के लिए जासूसी का चलाते थे नेटवर्क ISI के लिए जासूसी का चलाते थे नेटवर्क
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा है. महमूद अख्तर पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है, इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए.

पाकिस्तानी ने भारत के इन आरोपों को गलत बताया है और कहां है कि यह आरोप बेबुनियाद है उनके अधिकारी के साथ भारत में ठीक व्यवहार नहीं किया गया. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत उनके राजनयिक अधिकारी को हिरासत में लेकर दुर्व्यवहार कर रहा है. मगर भारत ने उन तमाम आरोपों को गलत बताया और कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं किया. वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है.

Advertisement

आज विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुला कर कहा कि आपका एक अधिकारी जासूसी गतिविधियों में शामिल है इसलिए उसको 48 घंटे में भारत छोड़ देना चाहिए. खुफिया जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पता चला था कि पाकिस्तान उच्चायुक्त का एक अधिकारी महमूद अख्तर जासूसी गतिविधियों में शामिल है. इसी आधार पर पुलिस ने महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था.

है आईएसआई एजेंट
पुलिस ने बुधवार रात अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि वह आईएसआई का एजेंट है. दिल्ली पुलिस ने उसे रक्षा तैनाती से संबंधित दस्तावेजों के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. पूछताछ के बाद महमूद अख्तर भारत में जासूसी करने और गोपनीय रक्षा दस्तावेज चुराने के आरोप में पाया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को देखने के बाद जांच में यह पाया गया कि महमूद अख्तर जासूसी का आरोपी है और उसको भारत छोड़कर जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement