Advertisement

कोरोना की वजह से पाकिस्तान में फंसे थे 748 भारतीय, अटारी बॉर्डर से होगी वतन वापसी

लॉकडाउन के दौरान भारतीय उच्चायोग इन भारतीय नागरिकों से लगातार संपर्क में बना रहा है. उच्चायोग ने भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए पहले मंगलवार का दिन दिया था, लेकिन अब बदले कार्यक्रम के तहत यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी.

अटारी बॉर्डर (फोटो- पीटीआई) अटारी बॉर्डर (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • पाकिस्तान में फंसे थे 748 भारतीय
  • तीन चरणों में होगी वापसी
  • 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण फंसे 748 भारतीयों की गुरुवार से स्वदेश वापसी होगी. कोरोना संक्रमण के बाद अन्य देशों की तरह पाकिस्तान ने भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां लॉकडाउन लागू कर दिया था और भारत समेत दूसरे पड़ोसियों के साथ लगती अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था. 

लॉकडाउन के दौरान पाक में फंसे थे 748 लोग

Advertisement

इस दौरान में, कम से कम 748 भारतीय नागरिक पाकिस्तान में फंस गए थे. इनकी अब स्वदेश वापसी होने वाली है. पाकिस्तान की संघीय सरकार ने इन्हें वापस भेजने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. 

तीन चरणों में होगी वापसी 

सरकारी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को गुरुवार 25 जून, 2020 से अटारी बॉर्डर के माध्यम से भारत वापस भेजा जाएगा. इनकी स्वदेश वापसी तीन चरणों में होगी. 

लॉकडाउन के दौरान भारतीय उच्चायोग इन भारतीय नागरिकों से लगातार संपर्क में बना रहा है. उच्चायोग ने भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए पहले मंगलवार का दिन दिया था, लेकिन अब बदले कार्यक्रम के तहत यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी.

पढ़ें- आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तानी आर्मी, अलर्ट पर भारतीय सेना

गृह मंत्रालय से प्राप्त खबर के अनुसार, भारतीय नागरिकों को अटारी सीमा से तीन चरणों में भारत वापस लाया जाएगा. भारतीय नागरिकों की एक सूची भी संबंधित विभागों और पाकिस्तान के पंजाब रेंजर्स को प्रदान कर दी गई है.

Advertisement

पहले चरण में 250 लोगों की वापसी

पहले चरण में, गुरुवार को कम से कम 250 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा. दूसरे चरण में शुक्रवार को कम से कम 250 और नागरिक भारत लौटेंगे और कम से कम 248 भारतीयों का तीसरा समूह शनिवार को वापस आएगा.

पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, शर्तों के साथ मिली इजाजत 

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए 25 से 27 जून तक अटारी सीमा खोली जाएगी.  पाकिस्तान सरकार ने अपने अधिकारियों से भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए इन तीन दिनों तक उन्हें अटारी सीमा पर रहने को कहा है. 

14 दिनों तक रहना होगा क्वारनटीन

पाकिस्तान से लौटने वाले भारतीय नागरिकों को कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रहना होगा. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के इन भारतीय नागरिकों को उनके संबंधित राज्यों में क्वारनटीन किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच, भारत में फंसे कम से कम 250 पाकिस्तानी नागरिकों की पहले ही स्वदेश वापसी हो चुकी है. जो अभी भारत में हैं, उनकी पाकिस्तान वापसी का कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा तय किया जाना बाकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement