Advertisement

सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने फिर किया भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब

पाकिस्तानी ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर शनिवार को शीर्ष भारतीय राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की एलओसी पर जवाबी कार्रवाई में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन भेजा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

  • पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन के मामले में गौरव अहलूवालिया को किया तलब
  • पाकिस्तान का दावा- भारतीय सेना की गोलीबारी में स्थानीय नागरिकों की मौत

पाकिस्तानी ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर शनिवार को शीर्ष भारतीय राजनयिक को तलब किया. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की एलओसी पर जवाबी कार्रवाई में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन भेजा है.

Advertisement

साउथ एशिया और सार्क के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद फैसल ने गौरव अहलूवालिया को तलब किया है. मोहम्मद फैसल ने दावा किया कि हाल ही में 6 सितंबर को भारतीय सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना बनाया था. ये लोग कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे. इनको जानबूझकर भारतीय सेना ने निशाना बनाया है.

जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान दुनिया के सामने इस मुद्दे को उठा रहा है, लेकिन उसे किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला है. अब पाकिस्तान सीजफायर को मुद्दा बनाने के लिए ऐसा कर रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसमें पाकिस्तान के चार नागरिक घायल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement