Advertisement

पठानकोट हमले पर जांच दल भेजेगी PAK सरकार, आपसी सहमति से तय होगी वार्ता की तारीख

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दोनों मुल्कों के विदश सचिव ने गुरुवार को भी फोन पर बात की और आपसी सहमति से वार्ता को टालने का फैसला किया गया.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में भारत सरकार ने पाकिस्तान की कार्रवाई का स्वागत किया है. गुरुवार को दोनों मुल्कों के बीच विदेश सचिव स्तर वार्ता के फिलहाल टलने की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान सही रास्ते पर है, लेकिन 15 जनवरी की बातचीत को फिलहाल टाल दिया गया है.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दोनों मुल्कों के विदश सचिव ने गुरुवार को भी फोन पर बात की और आपसी सहमति से वार्ता को टालने का फैसला किया गया. नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.'

Advertisement

स्वरूप ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पर पाकिस्तानी में की गई कार्रवाई अहम, सकारात्मक और सराहनीय कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सही रास्ते पर चल रहा है. पाकिस्तानी सरकार एक विशेष जांच दल भारत भेजने पर विचार कर रही है. हम पाकिस्तानी विशेष जांच दल के भारत आने का इंतजार कर रहे हैं.

'जैश चीफ की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं'
विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अगर और सबूत मांगे जाते हैं, तो भारत उस पर भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए हर संभव मदद करेगा. उम्मीद है पड़ोसी मुल्क इस ओर ठोस कार्रवाई करेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जैश के चीफ मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी पर सरकार को कोई भी जानकारी नहीं है.

'वार्ता के लिए अभी तैयारी की जरूरत'
स्वरूप के मुताबिक, 'दोनों देशों को लगा कि अभी और तैयारी करनी चाहिए और दोनों आपसी सहमति से बहुत जल्द ही फिर मुलाकात करेंगे.' उन्होंने कहा कि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश सचिव से बात की और वह निकट भविष्य में मीटिंग करने पर राजी हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement