Advertisement

J-K: पाकिस्तान की तरफ से राजौरी में फायरिंग, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 30वीं बार तोड़ा सीजफायर

भारतीय सेना फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने का ये तीसवां मौका है.

ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी
अभि‍षेक आनंद
  • श्रीनगर,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर सीमापार से फायरिंग की गई है. राजौरी के बीजी सेक्टर में मोर्टार भी दागे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 3.30 बजे के बाद मोर्टार फायर बंद हो गए, लेकिन छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी जारी है.

भारतीय सेना फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने का ये तीसवां मौका है.

Advertisement

पिछले साल फायरिंग से 16 नागरिकों की मौत
इससे पहले पिछले महीने भी फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 2 सितंबर को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से 405 बार फायरिंग के मामले सामने आए थे. इनमें 16 नागरिकों की मौत हुई थी जबकि 71 घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement