Advertisement

पाकिस्तान ने LoC पर सीमा पार से की फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और उसकी ओर से सीमा के उस पार से लगातार गोलीबारी की जा रही है. शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और उसकी ओर से सीमा के उस पार से लगातार गोलीबारी की जा रही है. शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तानी सेना बिना कारण गोलीबारी कर भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश में लगी हुई है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए के बाद पाकिस्तान लगातार आक्रामक तेवर दिखा रहा है और उसकी ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement

पिछले दिनों 3 सितंबर को जम्मू के पल्लनवाला में पाक की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement