
पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह भी पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के नापाक हरकत पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तानी सीमा पर तैनात आर्मी ने भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. पाकिस्तान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
तनावपूर्ण हैं भारत-पाक के बीच संबंध
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृ्व में सरकार बनने के बाद संबंध और तल्ख हो गए हैं.
पाकिस्तान लगातार तोड़ रहा सीज फायर
नई सरकार के गठन के बाद पाकिस्तान कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 6 जून तक पाकिस्तान 1170 बार संघर्ष विराम तोड़ चुका है. पिछले साल भी उसने लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा था.
पाकिस्तान आर्थिक तौर पर बेहद खराब दौर से गुजर रहा है लेकिन उसके मंसूबों में अभी तक कोई तब्दीली नहीं आई है.
10 जून को सेना का जवान शहीद
10 जून को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में शहीद होने वाले मोहम्मद जावेद बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे. ये घटना भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ की ही थी. पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन करता रहा है.