Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में की फायरिंग

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

सुरक्षा बल (फाइल फोटो- IANS) सुरक्षा बल (फाइल फोटो- IANS)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान की गोलीबारी की है और भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया है. अभी इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से बिना उकसावे के फायरिंग की. अभी इलाके में रुक रुककर फायरिंग जारी है. भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की.

इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में तीन स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दौरे पर थे.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने मोर्टार दागने के साथ बेवजह गोलाबारी की. उन्होने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सबसे पहले  कृष्णाघाटी में, फिर मनकोट और शाहपुर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.

गौरतलब है कि 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मुठभेड़ शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र में हुई थी. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल और राष्ट्रीय रायफल्स की एक टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें ये आतंकी मारा गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement