Advertisement

LoC पर भारतीय चौकी के 300 मीटर करीब आ गया PAK हेलिकॉप्टर, एक्शन की तैयारी

मिल रही जानकारी के मुताबिक तीन पाकिस्तानी हेलिकॉप्टरों को एक साथ उड़ान भरते हुए देखा गया. माना जा रहा है कि तीनों ने पाकिस्तानी साइड किसी को ड्रॉप किया. इन तीन हेलिकॉप्टरों में से एक एलओसी के 300 मीटर तक करीब आ गया.

पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर, फाइल फोटो पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर, फाइल फोटो
नंदलाल शर्मा
  • पुंछ सेक्टर, जम्मू-कश्मीर ,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर स्थित भारतीय चौकी के 300 मीटर करीब आ गया. भारतीय सेना हेलिकॉप्टर को ट्रैक कर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक तीन पाकिस्तानी हेलिकॉप्टरों को एक साथ उड़ान भरते हुए देखा गया. माना जा रहा है कि तीनों ने पाकिस्तानी साइड किसी को ड्रॉप किया. इन तीन हेलिकॉप्टरों में से एक एलओसी के 300 मीटर तक करीब आ गया.

Advertisement

नियमों के मुताबिक कोई भी विंग एयरक्राफ्ट एलओसी के 10 किलोमीटर के करीब नहीं आ सकता, जबकि रोटरी विंग का हेलिकॉप्टर बिनी किसी पूर्व सूचना के 1 किलोमीटर के भीतर नहीं आ सकता. भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर असामान्य रूप से एलओसी के तीन सौ मीटर करीब आ गया.  

हालांकि जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर एयरस्पेस का किसी तरह उल्लंघन नहीं किया. अपने एयरस्पेस में ही पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर ने अपनी चौकियों का मुआयना किया और लौट गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement