Advertisement

भारत की सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की 8 राउंड फायरिंग

पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में एक ड्रोन घुस गया. अरनिया सेक्टर में घुसा ड्रोन बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौट गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुनील जी भट्ट/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • जम्मू के अरनिया में दिखा ड्रोन
  • बीएसएफ की फायरिंग के बाद लौटा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के इंटरनेशन बॉर्डर (International Border) पर एक बार फिर ड्रोन (Drone) देखा गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में ड्रोन को देखा, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. आठ राउंड की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान (Pakistan) जाते दिखा. 

पाकिस्तान की ओर से आ रहा एक ड्रोन शाम 7:25 बजे आरएस पुरा सब डिवीजन के अरनिया इलाके में दिखाई दिया. उसने शायद इंटरनेशनल बॉर्डर पार नहीं किया था. बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, जवानों ने ड्रोन पर आठ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद वह तुरंत वापस लौट गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ड्रोन शाम करीब 7.25 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. जल्द ही ड्रोन गायब हो गया. ड्रोन के संचालकों ने इसे वापस पाकिस्तान की ओर खींच लिया. इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को और बढ़ा दी गई. बीएसएफ का तलाशी अभियान पूरा हो गया है. कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

इससे पहले कई बार इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन देखे गए. हालांकि बीएसएफ के जवान उन पर जैसे ही फायरिंग करते, वो वापस लौट जाते. जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को और चौकन्ना कर दिया है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement