Advertisement

पनामा पेपर्सः 415 भारतीय आयकर विभाग की जांच के घेरे में

पनामा पेपर्स लीक मामले के सामने आने के सात महीने बाद भारतीय के खिलाफ सबसे बड़ी ऑफशोर कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले में अब तक 415 भारतीय जांच के घेरे में हैं.

पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन जैसी हस्तियों के नाम आ चुके हैं सामने पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन जैसी हस्तियों के नाम आ चुके हैं सामने
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पनामा पेपर्स लीक मामले के सामने आने के सात महीने बाद भारतीय के खिलाफ सबसे बड़ी ऑफशोर कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले में अब तक 415 भारतीय जांच के घेरे में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पनामा पेपर्स मामले में जुड़े 198 रेफरेंस 13 जगहों पर भेजे जा चुके हैं, जहां इस केस से जड़े भारतीयों की स्वामित्व वाली ऑफशोर कंपनियां हैं. इसमें ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बहामास, लक्जमबर्ग, जर्सी, सेशेल्स, स्विट्जरलैंड और साइप्रस शामिल हैं. ये रेफरेंस इन देशों के साथ साइन किए गए टैक्स ट्रीटी के तहत भेजे गए हैं.

Advertisement

वित्त मंत्रालय के फॉरेन टैक्स एंड टैक्स रिसर्च डिविजन की तरफ से जुलाई तक 91 रेफरेंस भेजे जा चुके हैं और जिन भारतीयों पर जांच चल रही है, उनकी संख्या 297 है.

सबसे ज्यादा रेफरेंस नई दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद स्थित इनकम टैक्स यूनिट ने भेजे हैं. इस साल अप्रैल में पनामा पेपर्स मामला सामने आने के बाद सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था.

क्या है पनामा पेपर्स?
आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका ने कई कागजात लीक हुए थे, जिसमें कई नामी हस्तियों के नाम सामने आए थे. इस खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी थी, क्योंकि जिन लोगों के नाम इसमें सामने आए थे, उन पर इस फर्म की मदद से टैक्स चोरी की बात सामने आई थी. इन नामों में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बॉलीवुड सितारों समेत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तक का नाम सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement