Advertisement

बंगलुरु में स्कूल के पास फिर दिखा तेंदुआ, मची दहशत

पूर्वी बंगलुरु के नजदीक विबज्योर स्कूल में एक तेंदुए के घुसने के दो दिन बाद उसी स्कूल के पास दो तेंदुए देखे जाने की बात सामने आई है.

एक तेंदुआ पकड़ा गया अब दूसरे की तलाश एक तेंदुआ पकड़ा गया अब दूसरे की तलाश
सबा नाज़
  • बंगलुरु,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पूर्वी बंगलुरु के नजदीक एक प्राइवेट स्कूल में एक तेंदुए के घुसने के दो दिन बाद उसी स्कूल के पास दो तेंदुए देखे जाने की बात सामने आई है. हालांकि एक वन अधिकारी ने कहा, ‘मैं एक तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन क्षेत्र में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने विबज्योर स्कूल में और आसपास दो तेंदुए देखे हैं.' अधिकारी ने कहा कि तेंदुआ रात साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच देखा गया.

Advertisement

एक वन अधिकारी ने कहा, 'रात भर तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए अधिकारी अभियान तब तक जारी रखेंगे जब तक तेंदुए को दबोच नहीं लिया जाता. वन अधिकारी, स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस सर्विस को अलर्ट पर रखा गया है.'

पुलिस ने बताया कि स्कूल ने कल की छुट्टी की घोषणा कर दी है. सात फरवरी को बंगलुरु के विबज्योर स्कूल में रविवार सुबह घुस आए एक तेंदुए को आखिरकार वन विभाग के अधि‍कारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया था. दिनभर इस तेंदुए ने पूरे स्कूल परिसर में जमकर आतंक मचाया. हालांकि छुट्टी की वजह से बच्चे स्कूल में नहीं थे, लेकिन इसने 6 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement