Advertisement

लोकसभा में अधीर रंजन ने पीएम मोदी को बताया भोगी, बीजेपी सांसदों ने किया हंगामा

कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा कि स्वामी विवेकानंद आध्यात्मिक युग में रहते थे, जबकि हम भौतिक युग में हैं. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की.

अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी (फाइल फोटो) अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

  • संसद में फिर मर्यादा लांघ गए अधीर रंजन चौधरी
  • कांग्रेस सांसद ने PM मोदी पर की विवादित टिप्पणी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में अक्सर विवादित बयान देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निशाने पर आ जाते हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा कि स्वामी विवेकानंद आध्यात्मिक युग में रहते थे, जबकि हम भौतिक युग में हैं.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद को जोगी कहा और पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें भोगी करार दिया. उनके इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई और बाद में उनके विवादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया.

दरअसल, बीजेपी के एक सदस्य द्वारा पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से किए जाने पर अधीर रंजन ने आपत्ति जताई. बाद में अधीर रंजन ने पीएम पर विवादित बयान दिया. इसके बाद सदन में बीजेपी सांसदों ने हंगामा कर दिया. बीजेपी के कुछ सदस्यों से उनकी नोकझोंक भी हुई.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी वाले गांधी के असली 'भक्त', ये लोग 'नकली' गांधी के अनुयायी'

क्या बोले कांग्रेस सांसद

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मंगलवार को बीजेपी सदस्य सत्यपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की थी जिनका नाम नरेंद्र नाथ दत्त था. उन्होंने कहा कि कोई किसी की तुलना किसी से भी कर सकता है, उसका अधिकार है लेकिन नरेंद्र नाथ दत्त (स्वामी विवेकानंद) आध्यात्मिक युग में थे और योगी थे जबकि आज हम भौतिक युग में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने 'रावण की संतान' से की BJP की तुलना, हुआ जबरदस्त हंगामा

इसके बाद कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उसे कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement