Advertisement

कैशलेस-डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दें सांसद- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को संसद में कहा कि संसद से कैशलेस और डिजिटल लेनदेन का संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद के केंद्रीय कक्ष में उपस्थित सांसदों और मीडियाकर्मियों को कैशलेस लेनदेन करना चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (LSTV) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (LSTV)
मौसमी सिंह/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को संसद में कहा कि संसद से कैशलेस और डिजिटल लेनदेन का संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद के केंद्रीय कक्ष में उपस्थित सांसदों और मीडियाकर्मियों को कैशलेस लेनदेन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार कैशलेस और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में कैशलेस पेमेंट्स और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि संसद की कैंटीन में कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स की व्यवस्था लागू कर दी गई है.

Advertisement

बता दें बुधवार को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा को पेपरलेस बनाने की बात कही थी ताकि कागज का इस्तेमाल कम करके करोड़ों रुपये की बचत हो सके. उन्होंने कहा था कि जल्द ही हार्डकॉपी और ई-कॉपी के बारे में सदस्यों की प्राथमिकता पूछी जाएगी. इसके बाद हार्डकॉपी के प्रयोग में कमी लाई जाएगी. लोकसभा स्पीकर ने संसद के सभी सदस्यों से आह्वान किया था कि संसदीय पत्रों की ई-कॉपी के इस्तेमाल को बढ़ावा दें.

बुधवार को सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि अगले संसद सत्र से उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा कामकाज को कागजरहित बनाने की होगी. शून्यकाल के दौरान स्पीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्य जब अगले सत्र में आएंगे तो कामकाज को ज्यादा से ज्यादा पेपरलैस बनाने पर जोर दिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement