Advertisement

आज भी संसद में हंगामे के आसार, दोनों सदनों में किसानों पर होगी चर्चा

कांग्रेस सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है इसलिए अब वह दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाएगी. इंडिया टुडे से खास बात करते हुए कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि सरकार कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है,

संसद का मानसून सत्र संसद का मानसून सत्र
बालकृष्ण/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को भी हंगामा होने के पूरे आसार हैं. कांग्रेस दोनों सदनों में किसान का मुद्दा उठा सकती है. हालांकि लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है इसलिए अब वह दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाएगी. इंडिया टुडे से खास बात करते हुए कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि सरकार कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है, लेकिन उसे बहस करनी चाहिए. इसके अलावा शुक्रवार को ही राज्य सभा में मोटर व्हीकल एक्ट पेश हो सकता है.

Advertisement

अरुण जेटली का कांग्रेस पर पलटवार

गुरुवार को मॉब लिंचिंग और गोरक्षा के मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. अगर ऐसा कोई करता है तो उसकी निंदा के साथ गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 'बीफ पॉलिटिक्स' खेल रही है. उन्होंने कहा कि लिंचिंग की घटनाओं का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए.

अरुण जेटली ने कहा कि अगर किसी राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है और वहां ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है, तो वो गलत है. इस दौरान अरुण जेटली ने कुछ घटनाओं से पूरी दुनिया में भारत की छवि बिगड़ने का भी जिक्र किया. जेटली ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले जुलूस निकाले गए कि चर्च पर अटैक हो रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement