Advertisement

11 से 22 दिसंबर तक बुलाया जा सकता संसद का शीतकालीन सत्र

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल सरकार पर चुनाव के चलते सत्र में देरी का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद अब चुनाव के दरम्यान ही सत्र बुलाने की बात सामने आ रही है.

गुजरात चुनाव के बीच बुलाया जा सकता है शीतकालीन सत्र गुजरात चुनाव के बीच बुलाया जा सकता है शीतकालीन सत्र
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

गुजरात चुनाव के मद्देनजर संसद के शीतकालीन सत्र पर हो रही राजनीति के बीच सरकार जल्द ही इस पर सस्पेंस खत्म करने वाली है. बताया जा रहा है कि गुजरात में वोटिंग के तुरंत बाद सत्र बुलाया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू हो सकता है. बताया जा रहा है कि ये सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा.

Advertisement

दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल सरकार पर चुनाव के चलते सत्र में देरी का आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद अब चुनाव के दरम्यान ही सत्र बुलाने की बात सामने आ रही है.

अगर ऐसा होता है तो 9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होने के बाद 11 दिसंबर यानी सोमवार से शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है. जब दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है.

कांग्रेस ने लगाया था ये आरोप

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र में विलंब को मोदी सरकार का 'तुगलकी निर्णय' बताया था. कांग्रेस का कहना है कि संसद सत्र के दौरान राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होती है. ऐसे में अगर इसमें देरी होती है तो फायदा मिलेगा बीजेपी को मिलेगा.

Advertisement

आम तौर पर शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है. बीते साल ये सत्र 16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चला था. ऐसे में विपक्ष के हमलों को देखते हुए मोदी सरकार संसद सत्र को गुजरात में वोटिंग शुरू होने के बाद आरंभ करना चाहती है. माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ कांग्रेस के आरोपों से बल्कि चुनाव के दौरान उन पर चर्चा से भी बचा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement