Advertisement

नागरिकता बिल पर चर्चा में बोले आनंद शर्मा- टू नेशन थ्योरी कांग्रेस की नहीं, सावरकर की देन

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी. ये थ्योरी वीर सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी.

आनंद शर्मा (फोटो- ANI) आनंद शर्मा (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • आनंद शर्मा बोले- ये बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है

  • कहा- टू नेशन थ्योरी वीर सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी

नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पेश हो चुका है. कांग्रेस की ओर से सबसे पहले आनंद शर्मा ने पार्टी की बात रखी. उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है कि क्या उन्हें इसके बारे में समझ नहीं थी. भारत के संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, बंटवारे के बाद जो लोग यहां पर आए उन्हें सम्मान मिला है. पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि टू नेशन थ्योरी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी थी. ये थ्योरी वीर सावरकर ने हिंदू महासभा की बैठक में दी थी.

Advertisement

पहले और अब के बिल में काफी अंतर

आनंद शर्मा ने कहा कि पहले और अब के बिल में काफी अंतर है, सबसे बात करने का जो दावा किया जा रहा है उससे मैं सहमत नहीं हूं. इतिहास इसको कैसे देखेगा, उसे वक्त बताएगा.

कांग्रेस नेता बोले कि इस बिल को लेकर जल्दबाजी क्यों हो रही है, संसदीय कमेटी के पास इसे भेजा जाता और तब लाया जाता. आनंद शर्मा ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, ये विरोध के लायक ही है. ये बिल संवैधानिक, नैतिक आधार पर गलत है, ये बिल प्रस्तावना के खिलाफ है. ये बिल लोगों को बांटने वाला है. हिंदुस्तान की आजादी के बाद देश का बंटवारा हुआ था, तब संविधान सभा ने नागरिकता पर व्यापक चर्चा हुई थी. बंटवारे की पीड़ा पूरे देश को थी, जिन्होंने इसपर चर्चा की उन्हें इसके बारे में पता था.

Advertisement

संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है बिल

आनंद शर्मा ने कहा कि ये बिल संविधान निर्माताओं पर सवाल उठाता है, क्या उन्हें इसके बारे में समझ नहीं थी. भारत के संविधान में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, बंटवारे के बाद जो लोग यहां पर आए उन्हें सम्मान मिला है. पाकिस्तान से आए दो नेता प्रधानमंत्री भी बने हैं.

आनंद शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने बंटवारे का आरोप उन कांग्रेसी नेताओं पर लगाया जिन्होंने जेल में वक्त गुजारा, ये राजनीति बंद होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement