Advertisement

पश्चिम बंगाल का नाम बदलने पर बोले गृह राज्यमंत्री- प्रस्ताव आने के बाद चर्चा होगी

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने से फिलहाल इनकार कर दिया है. इसको लेकर गृह राज्यमंत्री कृष्ण रेड्डी ने कहा है कि प्रस्ताव आने के बाद केंद्र सरकार चर्चा करेगी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के रवैये पर भी अपनी बात रखी.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर गृह राज्यमंत्री कृष्ण रेड्डी ने कहा है कि प्रस्ताव आने के बाद केंद्र सरकार चर्चा करेगी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के रवैये पर भी अपनी बात रखी. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' रखने की मांग को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है. सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य के नाम में परिवर्तन के लिए संवैधानिक संशोधन की जरूरत होती है.

Advertisement

वहीं पश्चिम बंगाल के नाम बदलने के मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री कृष्ण रेड्डी का कहना है, 'प्रस्ताव आने के बाद केंद्र सरकार चर्चा करेगी. मंत्री के नाते हम नहीं बोल सकते. बंगाल सरकार से प्रस्ताव आना चाहिए. प्रस्ताव आने के बाद सरकार चर्चा करेगी कि नाम बदलना है या नहीं. जो भी नाम बदलना होगा, उस पर बातचीत करनी होगी. दूसरे दलों से भी बातचीत करनी होगी. केंद्र सरकार तभी कुछ कह सकती है. अभी कुछ कहना मुश्किल है.'

वहीं पाकिस्तान के जरिए हाफिज सईद पर कार्रवाई करने के मुद्दे पर कृष्ण रेड्डी का कहना है, 'पाकिस्तान जो भी करता है वह डुप्लीकेट है. वह दुनिया को दिखाने के लिए करता है. उनमें कोई कमिटमेंट और डेडिकेशन नहीं है. पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं है. पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थक है.' रेड्डी ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए नहीं बल्कि बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान इतने सालों से काम कर रहा है. इसलिए पाकिस्तान की बात झूठ है.

Advertisement

कृष्ण रेड्डी ने कहा, 'जितने भी आतंकी हैं वह पाकिस्तान के शेल्टर में हैं. पाकिस्तान की सेना के अंदर काम करते हैं. आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हैं. पाकिस्तान में बहुत से आतंकी कैम्प चल रहे हैं. पाकिस्तान में कोई डेमोक्रेटिक सरकार नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तानी सेना का एक खिलौना हैं. इसलिए जो सेना बोलती है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वही करते हैं. इसमें कुछ छुपाने की बात नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement