Advertisement

रेल टिकट बुक कराएं स्वाइप मशीन से, रिफंड पाएं अकाउंट में

एसबीआई की स्वाइप मशीनों के जरिए बुक कराए गए रेल टिकटों को कैंसिल कराने का तरीका रेलवे ने तय कर दिया है. पीआरएस और यूटीएस टिकट को ऑफलाइन तरीके से कैंसिल कराया जा सकता है. ऑफलाइन तरीके को इस्तेमाल करने से रिफंड हुई धनराशि संबंधित व्यक्ति के खाते में जाएगी. इसके लिए रेल यात्री को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के डिटेल्स दोबारा नहीं देने होंगे.

अब स्वाइप मशीनों से हो पाएगी रेल टिकटों की  बुकिंग अब स्वाइप मशीनों से हो पाएगी रेल टिकटों की बुकिंग
सिद्धार्थ तिवारी
  • दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

रेलवे भी प्रधानमंत्री मोदी के कैशलेस मंत्र को अपना रहा है. इसके लिए पैसेंजर्स को स्वाइप मशीन के जरिए टिकट बुक करवाने की सुविधा दी जा रही है.

रेलवे ने इस मकसद से 10 हजार प्वाइंट ऑफ सेल यानी स्वाइप मशीनें लगाने का फैसला किया है. ये मशीनें पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और यूटीएस काउंटर पर लगाई जाएंगी. इनके जरिए बुक होने वाले टिकट कैंसिल करने के लिए भी जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

Advertisement

ऐसे कैंसिल होंगे टिकट
एसबीआई की स्वाइप मशीनों के जरिए बुक कराए गए रेल टिकटों को कैंसिल कराने का तरीका रेलवे ने तय कर दिया है. पीआरएस और यूटीएस टिकट को ऑफलाइन तरीके से कैंसिल कराया जा सकता है. ऑफलाइन तरीके को इस्तेमाल करने से रिफंड हुई धनराशि संबंधित व्यक्ति के खाते में जाएगी. इसके लिए रेल यात्री को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के डिटेल्स दोबारा नहीं देने होंगे.

एसबीआई की स्वाइप मशीनों से बुक हुए टिकट को कैंसल करने के लिए उपभोक्ता किसी भी पीआरएस या यूटीएस काउंटर पर जा सकता है. कैंसिल कराए गए पीआरएस टिकट पर साफ तौर पर 'इलेक्ट्रॉनिक रिफंड' लिखा जाएगा. उपभोक्ता का पैसा 7 दिनों के भीतर खाते में आ जाएगा.

IRCTC को रिफंड का जिम्मा
आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर विभाग टिकटों की रिफंडिंग से जुड़ी शिकायतों से निपटेगा. इसके लिए आईआरसीटीसी को एसबीआई और संबंधित जोनल रेलवे से तालमेल करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

एसबीआई के अलावा दूसरी बैंकों की स्वाइप मशीनों से जारी किए गए पीआरएस टिकटों के रिफंड के लिए भी रेलवे ने निर्देश जारी किए हैं. एसबीआई को 10,000 स्वाइप मशीनों का ठेका देने से पहले देशभर में अलग-अलग जगहों पर भारतीय रेलवे में 75 स्वाइप मशीनें पहले से लगी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement