Advertisement

Exclusive: पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले का विस्फोटक सच, सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियों का खुलासा

इस ऑपरेशन में 7 भारतीय जवानों की जान गई. इन बेशकीमती जानों को बचाया जा सकता था, अगर एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ खामियां नहीं रही होतीं. ये खुलासा एक आंतरिक जांच रिपोर्ट से हुआ है.

पठानकोट एयरबेस पर हुआ था हमला पठानकोट एयरबेस पर हुआ था हमला
दिनेश अग्रहरि/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

1-2 जनवरी 2016 की रात...पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला. 3 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद एयरबेस को आतंकियों से पूरी तरह मुक्त कराया जा सका. इस ऑपरेशन में 7 भारतीय जवानों की जान गई. इन बेशकीमती जानों को बचाया जा सकता था, अगर एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ खामियां नहीं रही होतीं. ये खुलासा एक आंतरिक जांच रिपोर्ट से हुआ है.

Advertisement

इंडिया टुडे के हाथ लगी इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि लचर प्लानिंग और सुरक्षा में खामियों की वजह से आतंकियों के लिए एयरबेस में सेंध लगाना आसान हो गया.

भारत-पाकिस्तान सरहद के पास स्थित पठानकोट एयरबेस को भारतीय वायुसेना (IAF) का अग्रणी बेस माना जाता है. 1-2 जनवरी 2016 की आधी रात को एयरबेस की सुरक्षा में आतंकियों के सेंध लगाने से हर कोई हैरान रह गया.

सुरक्षा खामियों पर प्रधानमंत्री ने जताई थी नाराजगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए टॉप सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही एयरबेस की सुरक्षा में जिस तरह आतंकियों ने सेंध लगाई, उस पर गहरी नाराजगी का इजहार किया. प्रधानमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए जांच का आदेश दिया गया. IAF ने पहले जांच का आदेश नहीं दिया था लेकिन उसे फिर ऐसा करने के लिए कदम उठाना पड़ा. जांच एयर वाइस-मार्शल अमित देव से कराई गई.

Advertisement

समझा जाता है कि रिपोर्ट में सामने आया कि एयरबेस पर बुनियादी सुरक्षा प्रोटोकॉल का इस्तेमाल नहीं हुआ. रिपोर्ट में एयरबेस के वरिष्ठ अधिकारियों पर सुरक्षा में खामियों के लिए जिम्मेदारी तय की गई.

पूर्व चेतावनी के बावजूद पुख्ता तैयारी नहीं की गई
जांच में संभवत: इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि हमले की पहले से ही साफ और सटीक खुफिया सूचना होने के बावजूद एयरबेस की पुख्ता सुरक्षा के लिए विस्तृत प्लान नहीं बनाया गया. जांच रिपोर्ट में पठानकोट एयरबेस के उस वक्त के कमांडर एयर कमाडोर जे एस धमून के नाम का जिक्र भी है. एयर कमाडोर धमून इस्तीफा दे चुके हैं. बता दें कि हमले के दो महीने बाद एयर कमाडोर का पठानकोट से ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन IAF की जांच में कई सुरक्षा चूकों के लिए सवालों में आऩे की वजह से एयर कमाडोर धमून को सेना छोड़नी पड़ी.

फरवरी 2016 में  एयर कमाडोर धमून का पठानकोट से ट्रांसफर हुआ. जनवरी 2017 में IAF ने उन्हें नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिष्ठित कोर्स के लिए चुना गया. ये इस साल बांग्लादेश के लिए निर्धारित था. इस कोर्स को मिलिट्री सेवा में ऊंचे करियर की सीढ़ी माना जाता है. ये कोर्स पूरा करने के बाद धमून एयर वाइस मार्शल पद पर प्रोन्नति के हकदार हो जाते. सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज तक को बताया कि रक्षा मंत्रालय ने नेशनल डिफेंस कॉलेज के लिए धमून के मनोनयन पर गंभीर आपत्ति जताई थी. लगभग उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट से जुड़े घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की थी. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कमाडोर धमून का एनडीसी मनोनयन फरवरी 2017 में वापस ले लिया गया. इसके बाद पठानकोट को लेकर जांच का आदेश दिया गया. मई-जून 2017 में आंतरिक जांच रिपोर्ट में उन्हें और अन्य को एयरबेस पर सुरक्षा खामियों के लिए जिम्मेदार माना गया.

Advertisement

उच्च सूत्रों के मुताबिक कुछ और IAF अधिकारी और जवान भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने के लिए अपनी वरिष्ठता खो सकते हैं. एयरबेस के उस वक्त के सिक्योरिटी ऑफिसर की भी कड़ी आलोचना की गई है.

कुछ महीने पहले भी लगी थी सुरक्षा में सेंध
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आतंकियों ने एयरबेस में घुसपैठ के लिए उसी रूट का इस्तेमाल किया, जिस पर हमले से कुछ महीने पहले भी सेंध लगी थी. उस वक्त दिमागी तौर पर अस्थिर एक शख्स एयरबेस की सुरक्षा को भेदते हुए अंदर घुसने में कामयाब हुआ था. सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में इस घटना का उल्लेख किया गया है.

जांच रिपोर्ट में सामने आईं सुरक्षा व्यवस्था की कई खामियां
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2000 एकड़ में फैले फ्रंटलाइन एयरबेस की सुरक्षा में कई खामियां रहीं. इसके अलावा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए जिस स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया जाता है, उसमें भी चूक हुई. इसकी वजह से आतंकियों को एयरबेस में घुसने और फिर वहां खुद को छुपाने में कामयाबी मिली. रिपोर्ट में खामियों को इंगित करते हुए कहा गया है कि एयरबेस के बाहरी सुरक्षा घेरे पर स्थित पेड़ों और घास की कटाई-छंटाई नहीं की गई. घेरे पर गार्ड पोस्ट का सही रख-रखाव नहीं था. घुसपैठ पर नजर रखने के लिए जिन फ्लड लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है वो भी सही तरीके से काम नहीं कर रही थीं.

Advertisement

जांच में ये भी सामने आया कि एयरबेस सिक्योरिटी उन रस्सियों की पहचान करने में भी नाकाम रहीं, जिनका इस्तेमाल एयरबेस की दीवार पर चढ़ने के लिए किया गया. एयरबेस हाई अलर्ट पर था इसके बाद भी आतंकी के कपड़े और छोड़े हुए खाने का सुराग नहीं लगाया जा सका.

आंतरिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक कमांड का पूरा ब्रेकडाउन देखा गया. हमले का प्रभावी ढंग से जवाब देने में व्यापक नाकामी सामने आई. यहां तक कि क्रैक गार्ड कमांडो टीम आतंकियों को बाध्य नहीं कर सकी.

टीवी टुडे ने इस संदर्भ में रक्षा मंत्रालय से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई जवाब नहीं मिला.

वायुसेनाध्यक्ष ने चिट्ठी में आगाह किया
इस महीने के शुरू में वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने आईएएफ अधिकारियों को संबोधित चिट्ठी में उच्च मानकों के पालन में कोताही, फोर्स में पेशेवराना अंदाज की कमी और पक्षपात बढ़ने को लेकर चेतावनी दी थी. IAF के 12,000 अधिकारियों को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया कि फोर्स में ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं है.

गरुड़ कमांडो को जम्मू-कश्मीर में किया जा रहा है तैनात
भारतीय वायुसेना के स्पेशल दस्ते 'गरूड़ कमांडो' ने पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के दौरान सबसे पहले आतंकियों का सामना किया था. 'गरुड़ कमांडो' को अब भारतीय सेना के साथ जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स के लिए तैनात किया जा रहा है. उच्च सूत्रों ने बताया, "गरुड़ सक्षम फोर्स है लेकिन उन्हें कठिन युद्ध परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त होना होगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने गरुड़ कमांडो को जम्मू-कश्मीर में तैनात करने का फैसला किया है."

Advertisement

फरवरी 2016 में एयर कमाडोर धमून का पठानकोट से ट्रांसफर हुआ. जनवरी 2017 में IAF ने उन्हें नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिष्ठित कोर्स के लिए चुना. ये इस साल बांग्लादेश के लिए निर्धारित था. इस कोर्स को मिलिट्री सेवा में ऊंचे करियर की सीढ़ी माना जाता है. ये कोर्स पूरा करने के बाद धमून एयर वाइस मार्शल पद पर प्रोन्नति के हकदार हो जाते. सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज तक को बताया कि रक्षा मंत्रालय ने नेशनल डिफेंस कॉलेज के लिए मनोनयन पर गंभीर आपत्ति जताई थी. लगभग उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट से जुड़े घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की थी.उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कमाडोर धमून का एनडीसी मनोनयन फरवरी 2017 में वापस ले लिया गया. इसके बाद पठानकोट को लेकर जांच का आदेश दिया गया. मई-जून 2017 में आंतरिक जांच रिपोर्ट में उन्हें और अन्य को एयरबेस पर सुरक्षा खामियों के लिए जिम्मेदार माना गया.

आंतरिक जांच रिपोर्ट में उन खामियों का हवाला दिया गया है जो पठानकोट हमले के दौरान एयरबेस पर दिखाई दीं. इसके मुताबिक कमांड का पूरा ब्रेकडाउन देखा गया. हमले का प्रभावी ढंग से जवाब देने में व्यापक नाकामी सामने आई. यहां तक कि क्रैक गार्ड कमांडो टीम आतंकियों को बाध्य नहीं कर सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement