Advertisement

बाबा रामदेव बोले- PAK के खिलाफ हमेशा अटैक मोड में ही रहे भारत और सिखाए कड़ा सबक

रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पठानकोट दौरे के बीच कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हमेशा अटैक मोड में रहना चाहिए. मोदी को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए.

योगगुरु रामदेव योगगुरु रामदेव
विकास वशिष्ठ
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पठानकोट हमले पर योगगुरु रामदेव पाकिस्तान पर जमकर बरसे. रामदेव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दें. अगर वो हमारा एक जवान मारे तो हम उसके 10 जवान मार गिराएं. आतंकवाद की बात आती है तो हम ही हमेशा बचाव की मुद्रा में क्यों आ जाते हैं.'

हम हमेशा सबूत देते हैं, अब उसे सबूत मांगने दो
रामदेव ने कहा कि हम पाकिस्तान को उसकी आतंकी घटनाओं के खिलाफ हमेशा सबूत देते हैं. अब हमें उसके आतंकी ठिकानों पर हमला करना चाहिए. फिर उन्हें सबूत मांगने दो. उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान के सामने हम सबूत पेश करें, यह बुजदिली है. उनको ऐसा सबक सिखाएं कि वो सबूत मांगना भूल जाएं.' भारत ताकतवर देश है. हमें हमेशा अटैकिंग मोड में ही रहना चाहिए.

Advertisement

रामदेव ने वक्त भी ऐसा चुना...
रामदेव ने ये बातें उस वक्त कहीं, जब पीएम पठानकोट के दौरे पर थे. मोदी ने पठानकोट एयरबेस का जायजा लिया. साथ ही बॉर्डर इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी तड़के साढ़े तीन बजे आतंकी हमला हुआ था. इसमें हमारे सात जवान शहीद हो गए थे. हमारे सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकी मार गिराए थे.

पाकिस्तान से ही आए थे आतंकी
भारत ने इस हमले के सबूत भी पाकिस्तान को सौंप दिए हैं. आतंकियों के फुटप्रिंट्स से पता चला है कि उन्होंने जो जूते पहने थे वे पाकिस्तानी ब्रांड के थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने हमले के बाद अपनी वेबसाइट पर जश्न का ऐलान भी किया . बावजूद इसके पाकिस्तान हुकूमत की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement