Advertisement

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक झूठी, अगर ऐसा कभी होता है तो पाकिस्तान जवाब देगा: मुशर्रफ

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि जिस सर्जिकल स्ट्राइक की बात की जा रही, उसका भारत के लोग ही झूठा प्रचार कर रहे हैं. कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की थी आप लोगों ने, ये सब गलत है.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत जो सर्जिकल स्ट्राइक का दावा कर रहा है, वो झूठा है. मुशर्रफ ने कहा कि अगर ऐसा कभी होता है तो पाकिस्तान उसका जवाब देगा. पाकिस्तान भूटान नहीं है. पाकिस्तानी पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि भारत धमकाना बंद करे. पाकिस्तान को सबक सिखाने की बजाए खुद सबक सीखे.

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल और एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप से बातचीत में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि जिस सर्जिकल स्ट्राइक की बात की जा रही, उसका भारत के लोग ही झूठा प्रचार कर रहे हैं. कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की थी आप लोगों ने, ये सब गलत है.

Advertisement

इमरान की तारीफ, कहा- मजबूत हो रहा पाकिस्तान

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वहां अरसे बाद कोई ऐसा प्रधानमंत्री बना है जो खुद फैसले ले सकता है. इमरान खान पाकिस्तान को मजबूत कर रहे हैं.

अपनी बातों से पलटें मुशर्रफ

पिछले साल 12 जुलाई को अपने इंटरव्यू में कही गई बातों से पलटते हुए मुशर्रफ ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था कि कश्मीर में जिन्हें हम ट्रेंड कर भेज रहे, वे हमारे ही बच्चों को मार रहे हैं. मुशर्रफ ने कहा कि यूनाइटेड नेशन ने भी कहा कि कश्मीर समस्या का हल होना चाहिए.

चुनाव के दौरान इमरान खान के लिए मसूद अजहर के प्रचार करने के सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि पार्टी के लिए प्रचार करना अलग बात है. इससे ये साबित नहीं होता कि हमले के पीछे इमरान का हाथ है.

Advertisement

इमरान के राज में जैश के फलने-फूलने के सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि जैश क्या नया कर रहा है, इस बारे में वे कुछ नहीं बता सकते लेकिन अगर उसने पाकिस्तान में भी हमले कराए हों तो उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. उस पर भी बैन लगा देना चाहिए.

चुनाव के दौरान इमरान खान के लिए मसूद अजहर के प्रचार करने के सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि पार्टी के लिए प्रचार करना अलग बात है. इससे ये साबित नहीं होता कि हमले के पीछे इमरान का हाथ है.

इमरान के राज में जैश के फलने-फूलने के सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि जैश क्या नया कर रहा है, इस बारे में वे कुछ नहीं बता सकते लेकिन अगर उसने पाकिस्तान में भी हमले कराए हों तो उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. उस पर भी बैन लगा देना चाहिए.

एक दिन पहले इमरान खान के 20 कट वाले वीडियो पर मुशर्रफ ने कहा कि भारत से संसद और टॉक शो में आज जो बातें हो रही हैं, वो नहीं कर सकते, चाहें तो आप ट्राई कर लें.

मुशर्रफ ने कहा कि जो मसला है, उसे सुलझाएं नहीं तो ऐसे अटैक होते रहेंगे. इन्हें रोकने के लिए कश्मीर का हल निकालिए, जैसा मैं और वाजपेयी जी निकाल रहे थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement