Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, लगातार तीसरे दिन कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में कमी का असर से पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों में कई दिनों से हो रही मूल्य व‍ृद्धि के बाद तीन दिनों से हो रही गिरावट से आम जनता को कुछ राहत मिली है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में कमी के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को कम किए गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 39 पैसे घटकर 81.99 रुपये प्रति लीटर हो गई, वहीं मुंबई में 38 पैसे घटकर 87.46 रुपये प्रति लीटर हो गई.

वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 12 पैसे और मुंबई में 13 पैसे प्रति लीटर घटे हैं. दिल्ली में डीजल अब 75.36 रुपये और मुंबई में 79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Advertisement

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीन दिन से कटौती जारी है. इससे आम जनता को कुछ राहत मिली है.

बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. गुरुवार को ईंधन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार और उसके बाद शनिवार को भी यह कटौती जारी है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल जारी है. इसके चलते ईंधन की कीमतें भी ऊपर नीचे जा रही हैं. अगले महीने ईरान पर अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले प्रतिबंध के चलते कच्चे तेल की कीमतें आसमान पर जाने आशंका है.

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी से आम लोगों में गुस्सा है. विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार जिम्मेदार है. वहीं सरकार का कहना है कि कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होती हैं. इसमें 15 दिन का औसत देखा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement